देश में एक ओर महिलाओं को सशक्‍त करने के लिए सरकारें नए-नए कानून पारित करने में लगी हैं वहीं कई जगह महिलाओं को अंधविश्‍वास के चलते प्रताडि़त किया जा रहा है। भूत-प्रेत बाधा के नाम पर महिलाओं के साथ अत्‍याचार किया जा रहा है और प्रशासन बुत बन कर सारा तमाशा देखता है। इलाज के नाम पर नदी में डुबोने का ये पूरा मामला एमपी के मंडला जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर स्थित गांव रामनगर का है।


महिलाओं और बच्चों पर हो रहा है अत्याचारमध्यप्रदेश के मंडला जिले में भूत-प्रेत बाधा भगाने के नाम पर एक तांत्रिक महिलाओं को पानी में डुबो-डुबो कर प्रताडि़त कर रहा है। घटना केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के गृह जिले की है। ज्ञात हो कि इसी जिले में इलाज के नाम पर लोगों को पीटने वाले कंबल बाबा का मामला भी सामने आया था। कंबल बाबा के मामले ने उस समय सुर्खियां बटोरी थीं जब मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते खुद बाबा का आशीर्वाद लेने पहुंच गए थे। तांत्रिक झनक मसराम की मानें तो दो महीने तक तप करने के बाद उसे विशेष शक्तियां प्राप्त हुई हैं। वो अपनी तंत्र शक्ति से बड़ी से बड़ी बीमारी का इलाज कर सकता है।तांत्रिक तत्र के जरिए करता है बीमारियों का इलाज
झनक मसराम नामक तांत्रिक और उसके चेले पूरनसिंह ने तांत्रिक क्रियाएं और पूजा-पाठ करते हुए लोगों का इलाज करने की बात कर रहे हैं। जिसमें 4-5 गांवों के सैकड़ों लोग शामिल हुए। यहां तांत्रिक और उसके चेले ने मिलकर लोगों का भूत-प्रेत जैसी बाधाओं के अलावा टीबी, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का इलाज भी तंत्र प्रक्रिया द्वारा किये जाने का झांसा दिया। इस दौरान उन्होंने मासूम बच्चों से लेकर बड़ों तक से दंड यात्रा करवाई। दंड यात्रा में उन्हें जमीन पर लुढ़कते हुए नदी में डुबोया गया। तांत्रिक ने दावा किया है कि दंड यात्रा के बाद नदी में डुबकी लगाने से बीमार व्यक्ति पूरी तरह ठीक हो जाता है।

Posted By: Prabha Punj Mishra