नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन संग मेयर संयुक्ता भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर 40 बसें लखनऊ की सड़कों पर रवाना किया। इस मौके पर दुबग्गा डिपो में बने चार्जिंग प्वाइंट का भी किया उद्घाटन किया गया।


लखनऊ (ब्यूरो)। सिटी बसों में सफर करने वाले पैसेंजर्स को सोमवार को एक बड़ा तोहफा मिला। राजधानी में 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू हो गया। सिटी बस के दुबग्गा डिपो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने इन बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान यहां बने 12 चार्जिंग प्वाइंट की भी शुरुआत की गई।100 और बसें मिलेंगी प्रोग्राम में नगर विकास मंत्री ने कहा कि जल्द शहर को 100 और इलेक्ट्रिक बसों की सौगात मिलेगी। प्रदेश के 14 अन्य शहरों में भी 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू होगा। छह से आठ माह में इन बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। इससे यात्रियों को एसी बस में सफर की सुविधा तो मिलेगी ही साथ ही इन बसों से प्रदूषण भी नहीं होगा। 17 शहरों में स्मार्ट सिटी परियोजना
आशुतोष टंडन ने कहा कि 10 महानगरों को स्मार्ट सिटी के रूप में चुना गया है। वहां के लिए कई परियोजनाएं चल रही हैं। जिसमें केंद्र और राज्य सरकार धन की व्यवस्था कर रही हैं। प्रदेश में नगर निगम 17 हैं, ऐसे में सात बच गए हैं। सीएम योगी से वहां के लिए धन की व्यवस्था करने की बात कही है। उन्हें भी स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। सफाई के लिए हों जागरूकमंत्री आशुतोष टंडन ने कहा कि पीएम मोदी ने जब से स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है, तब से लोग इसे लेकर जागरूक हुए हैं। इस पर अभी और काम होना है। लोग कई बार कूड़ा उठ जाने के बाद भी रोड पर कूड़ा डाल देते हैं। एक बार कूड़ा उठ जाए तो वहां दोबारा कूड़ा न डाला जाए। प्रोग्राम में राज्य मंत्री नगर विकास महेश चंद्र गुप्ता, मेयर संयुक्ता भाटिया, विधायक जयदेवी, प्रमुख सचिव नगर विकास मनोज कुमार, नगरीय परिवहन निदेशालय के निदेशक राजीव शर्मा, ज्वाइंट डायरेक्टर अजीत सिंह, सिटी बस प्रबंधन के एमडी आर के मंडल, एआरएम सतीश पाल आदि मौजूद रहे। इसे भी जानें- ग्रास कास्ट कांट्रेक्ट मॉडल पर बसों का संचालन - सिटी बस के लिए पीपीपी मॉडल पर बनेगा बस अड्डा- इंडिया फेम टू के तहत 11 शहर में 700 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन- दुबग्गा डिपो में 12 चार्जरों से एक साथ 24 बस चार्ज करने की सुविधा- 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन शुरू- 12 चार्जिंग प्वाइंट भी शुरू किए गए- 100 इलेक्ट्रिक बसें जल्द मिलेंगी- 14 शहरों में चलाई जाएंगी बसेंअगले साल किस शहर में कितनी बसें


शहर           बसेंआगरा        100कानपुर        100लखनऊ       100प्रयागराज   50वाराणसी      50गाजियाबाद   50मेरठ           50 बरेली          25झांसी         25अलीगढ़      25मुरादाबाद     25इलेक्ट्रिक बसों के फायदे- देश को तेल कम आयात करना पड़ेगा, प्रदूषण में कमी आएगी- पैसेंजर्स को मिलेगी आरामदायक सफर की सौगात- लो फ्लोर होने से चढने और उतरने में आसानी - इंटेलीजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम के यूज से बचाव और सुरक्षा - यात्री सूचना के लिए एलईडी स्क्रीन और उद्घोषक यंत्रlucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma