हाई कोर्ट के निर्देश पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने आदेश अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक आदेश जारी कर दिए हैं।


लखनऊ (ब्यूरो)। अगर किसी बालिग जोड़े ने लव मैरिज की तो पुलिस उन्हें हर मुमकिन सुरक्षा मुहैया कराएगी। डीजीपी ओपी सिंह ने हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक लव मैरिज करने वाले दंपति की सुरक्षा को हर हाल में सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये हैं। आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई डीजीपी ने सभी एडीजी जोन, आईजी/डीआईजी रेंज तथा एसएसपी/एसपी को निर्देश दिया है कि बालिग युवक-युवती के अपनी इच्छा से अंतर जातीय अथवा अंतर धार्मिक विवाह करने पर उनकी सुरक्षा का खास ध्यान रखा जाए। ऐसे दंपती का उत्पीड़न करने, उन्हें धमकाने अथवा उनके साथ हिंसा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस ऐसा कोई मामला संज्ञान में आने पर पूरी तत्परता से कार्रवाई करे।तुरंत दर्ज की जाए एफआईआर
आरोपितों के खिलाफ तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए। डीजीपी ने कहा कि ऑनर किलिंग की कोई घटना प्रकाश में आने पर तुरंत एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए। समयबद्ध विवेचना कर आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्रवाई भी सुनिश्चित कराई जाये। डीजीपी ने वरिष्ठ अधिकारियों को ऐसे मामलों की नियमित समीक्षा के निर्देश दिये हैं।lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma