बीजेपी से सांसद मनोज तिवारी के दिन आजकल अच्‍छे नहीं चल रहे हैं. जानकारी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित अस्सी घाट पर एक समाचार चैनल की ओर से लाइव प्रसारण का आयोजन किया गया था. प्रसारण कार्यक्रम चल ही रहा था कि अचानक भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आपस में झड़प हो गई. देखते ही देखते भाजपा के दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी और कांग्रेस विधायक अजय राय के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव भी किया. इस झड़प से माहौल संवेदनशील हो गया.

लगी आरोपों की झड़ी
झगड़े को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यह आरोप लगाया कि पहले कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनकी पार्टी के सांसद मनोज तिवारी से मारपीट की. उसके बाद ये झगड़ा आगे बढ़ा है और दोनों पक्षों में पथराव शुरू हो गया. फिलहाल दोनों पक्षों की ओर से झगड़े को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. अब पुलिस मामले की सिरे से छानबीन कर रही है.  
पुलिस निरीक्षक ने दी जानकारी
पूरे मामले को लेकर पुलिस निरीक्षक आशुतोष ओझा ने बताया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पक्षों की ओर से झगड़े को लेकर तहरीर दे दी गई है. अब शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हर पहलू को संज्ञान में रखते हुए मामले की सिरे से जांच हो रही है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद हैं. एक साल के अंदर उनके संसदीय क्षेत्र में उनकी ओर से कराए गए विकास कार्यों की समीक्षा करने को लेकर एक समाचार चैनल की ओर से अस्सी घाट पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसी कार्यक्रम के दौरान दोनों पक्ष आपस में तीन-तेरह हो गए. कार्यक्रम में भाजपा से सांसद मनोज तिवारी, कांग्रेस के विधायक अजय राय और समाजवादी पार्टी (एसपी) सरकार में राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल शामिल थे.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया
कार्यक्रम में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उस दौरान चैनल की ओर से जिस समय लोगों से सवाल-जवाब किए जा रहे थे, तभी उस दौरान बीच में हूटिंग होने लगी. देखते ही देखते कुछ कार्यकर्ता एकदूसरे से गाली-गलौज करने लगे. तभी कांग्रेस के अजय राय और भाजपा के मनोज तिवारी के समर्थक भी आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लात-घूसे चले. पथराव होने के बाद भाजपा सांसद मनोज तिवारी बीच में ही शो को छोड़कर चले गए.
दोनों पक्षों ने दर्ज कराई ये शिकायत
कांग्रेस विधायक अजय राय और भाजपा नेता दोनों भेलूपुर थाने पहुंचे. यहां दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मद्देनजर वाराणसी से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अजय राय ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके कार्यकर्ता रोहित चौरसिया से मारपीट की और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. वही दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके सांसद मनोज तिवारी से मारपीट की. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. उसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma