यह बात तो बहुत सारे लोग कहते हैं कि बेजुबान जानवर और पक्षियों में भी भगवान बसते हैं। तो क्‍या ये लोग सड़क पर पड़े किसी बीमार या घायल जानवर की सहायता भी करते हैं। कोई करे या न करे यूपी के वाराणसी शहर में लोग इतने अच्‍छे हैं कि इंसान हो या पक्षी सभी को एक समान समझते हैं। इंसानियत की यही मिसाल देते हुए रोड पर बिजली की तारों में फंसे एक कबूतर की जान बचाने के लिए यहां तमाम बस यात्रियों ने अपनी जर्नी बीच में ही रोक दी और बस की मदद से इस पक्षी के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन चलाया। पक्षी को बचाने के बाद ही इन लोगों ने अपनी यात्रा आगे बढ़ाई। इस छोटे से वीडियो में देखें इंसानियत की ये बड़ी मिसाल।

दिल को छू लेने वाला यह वाक्या देखने को मिला वाराणसी के राजा बाजार, नादेसर इलाके में। यहां सड़क के बीच से गुजर रहे बिजली के तारों में अचानक एक कबूतर फंस गया। ये कबूतर पतंग के धागों में उलझकर बिजली की तारों से छूने लगा। काफी देर तक वो अपने पंख फड़फड़ाकर उड़ने की कोशिश करता रहा लेकिन वो निकल न पाया और अधमरा सा तारों के बीच झूलने लगा। सड़क पर खडे कई लोग इस बेजुबान पक्षी पर आई आफत को देख रहे थे। पहले तो कुछ देर वो इन्तजार करते रहे कि शायद कबूतर इस फंदे से खुद ही निकल जाए, लेकिन जब वो नहीं निकल पाया तो यहां खडे लोगों ने उसे बचाने की सोची। पर इसमें एक अड़चन थी। बिजली की तारें सड़क के बीचो बीच से गुजर रही थीं, ऐसे में तारों तक पहुंच पाना किसी भी तरह पॉसिबल नहीं था। इसी बीच वाराणसी से जौनपुर जा रही यूपी रोडवेज की एक बस सड़क से गुजरी। बस देख लोगों को ये आइडिया आया कि बस की छत पर चढ़कर पक्षी की जान बचाई जाए।

फिर क्या था! लोगों ने बस कंडक्टर को आवाज देकर बस रुकवाई और कबूतर की जान बचाने के लिए बस को वहीं खड़ा करने को कहा। अब यही मामला किसी और जगह होता तो बस यात्री चिल्लाना शुरू कर देते, लेकिन जनाब ये काशी है। बस को रोकने को लेकर यात्री राजी ही नहीं हुए बल्िक कई लोग तो मदद के लिए बाहर भी निकल आए। इसके बाद शुरू हुआ पक्षी को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन। एक युवक जिसका नाम राहुल यादव है वो बस की छत पर चढ़ा और एक बड़ा सा ड़डा लेकर इस पक्षी के फंदे से जूझने लगा। काफी देर की मशक्कत के बाद तारों के बीच फंसे कबूतर को आखिरकार छुड़ा लिया। कबूतर को बचाने के लिए चले इस ऑन रोड रेस्क्यू ऑपरेश्ान को साकिब खान नामक युवक ने अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। इस दौरान बस के यात्रियों समेत तमाम राहगीर बेसब्री से पक्षी को बचाए जाने का इंतजार करते रहे। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा होने के बाद ही यात्री खुशी मन से अपने सफर पर रवाना हुए। देखें दिल छू लेने वाला यह नजारा।

 

 

 

 

 

 

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra