भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से हो रही। टीम इंडिया इस सीरीज में विराट कोहली और एमएस धोनी के बिना मैदान में उतरेगी। आपको पता है आखिरी बार कोहली-धोनी के बिना भारत कब मैच खेलने उतरा था मैदान में...


कानपुर। भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम अब टी-20 में विंडीज को कड़ी टक्कर देगी। हालांकि इस सीरीज में भारतीय टीम को कुछ बड़े खिलाड़ियों की कमी महसूस होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी यह सीरीज नहीं खेलेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा को टीम की कमान सौंपी गई है। धोनी-कोहली के बिना भारत मैदान में कैसा प्रदर्शन करेगी यह तो वक्त बताएगा मगर क्या आपको पता है इससे पहले इन दो दिग्गजों के बिना टीम इंडिया कब मैदान में उतरी।मार्च 2018 में दोनों टीम से बाहर थे


इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया एक ट्राई नेशन टी-20 सीरीज खेलने श्रीलंका गई थी। जिसमें भारत के अलावा बांग्लादेश और श्रीलंका ने हिस्सा लिया था। तब भारतीय टीम में धोनी और कोहली को आराम दिया गया था। यही नहीं उस वक्त टीम के 6 बड़े खिलाड़ी बाहर थे और रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया श्रीलंका खेलने गई थी। हालांकि रोहित ने बतौर कप्तान फैंस को निराश नहीं किया और टूर्नामेंट जीतकर घर लौटे।

2015 में भी दोनों को मिला था आरामसीमित ओवरों की बात की जाए तो भारतीय टीम में विराट कोहली और एमएस धोनी की जगह हमेशा पक्की रहती है। बशर्ते उन्हें कोई चोट न लगी हो। दोनों ही टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं, दोनों में से किसी एक के बाहर होते ही टीम संतुलन बिगड़ जाता है। शायद यही वजह है कि धोनी-कोहली एक साथ कभी भी टीम से छुट्टी नहीं लेते। साल 2015 में भारत ने जिंबाब्वे का दौरा किया था। जिसमें कि भारत को वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी थी। यह आखिरी मौका था जब धोनी और कोहली दोनों को एक साथ आराम दिया गया था। तब टीम की कमान संभाली थी अजिंक्य रहाणे ने।विंडीज के खिलाफ भारतीय टीमरोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, मनीष पांडेय, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव और शहबाज नदीम।कोहली के बिना टी-20 में 9 में से 8 मैच जीती है टीम इंडियाआउट होकर वापस जाते रोहित को कोहली ने बुलाया वापस, दोबारा करवाई बैटिंग

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari