विश्व चैम्पियनशिप में भारत की मशहूर महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिससे सायना नेहवाल पीवी सिंधु और ज्वाला गुट्टा तथा अश्विनी पोनप्पा ने महिला सिंगल के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सबसे खास बात तो यह है कि खिलाड़ी सिंधु ने चोट के बाद जबर्दस्‍त वापसी की। उन्‍होंने चीन की ली जुईरेई को हरा दिया है।


विरोधी खिलाड़ियों का सामना


जानकारी के मुताबिक इन विश्वचैंपियनशिप पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकीं हैं। जिससे भारत भी अपने खिलाड़ियों के दम पर पदकों की उम्मीद लगाए बैठा है। ऐसे में इसमें विश्व की दूसरी खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इस विश्व चैम्पियनशिप में कल शानदार प्रदर्शन किया। सायना ने शानदार खेल दिखाते हुए जापान की सायाका ताकाहाशी को 47 मिनट में 21-18, 21-14 से हराया दिया। उनके साथ ही पी. वी. सिंधु और शीर्ष भारतीय महिला युगल ज्वाला गुट्टा का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। वहीं अश्विनी पोनप्पा ने भी मैदान पर जमकर विरोधी खिलाड़ियों का सामना किया। ऐसे में सायना, सिंधू और ज्वाला-अश्विनी की जोड़ी अपने-अपने वर्गो में विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच में सफल रही। वहीं सबसे खास बात यह रही है कि हैदराबाद निवासी 20 साल की सिंधु ने काफी लंबे समय बाद अपनी जबर्दस्त वापसी की। सिंधू काफी दिनों से चोट की वजह से मैदान से दूर थीं।जुईरेई को को हरा दिया

सिंधू ने टूर्नामेंट की मौजूदा ओलम्पिक चैम्पियन चीन की ली जुईरेई को को हरा दिया। उन्होंने 50 मिनट तक चले कांटे के मुकाबले में 21-17, 14-21, 21-17 जीत हासिल की। जिसमें अगले दौर में अगले दौर में सिंधु का सामना दक्षिण कोरिया की सुंग जी हयून से होने वाला है। वहीं सायना लगातार छठी बार विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची हैं। जिसमें अब उनका अगला मुकाबला चीन की यिहान वांग और कोरिया की येयोन जे बेई के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होना है। इसके अलावा महिला युगल में  ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा ने जापान की आठवीं वरीय रेइका काकिवा और मियुकी माएदा को जोड़ी को हराने में सफल हुई। इन्होंने इस दौरान  21-15, 18-21, 21-19 से अपनी जीत पक्की की।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra