चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज में ट्यूस्डे को दो दिवसीय Painting and arts exhibition का इनॉगरेशन किया गया


एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स की बनाई राजस्थानी, पहाड़ी, मुगल, गंधार शैली की पेंटिंग्स के साथ ही टाइल्स पेंटिंग, पेंसिल स्केच, फ्लावर पाट्स, मूर्तियां, ज्वेलरी, बोन साई, विभिन्न प्रकार की कढ़ाई भी देखने को मिली।इस दौरान कल्चरल प्रोग्राम्स भी आयोजित किए गए। इसमें स्टूडेंट्स द्वारा किए गए डांस में पंजाबी, मोरनी, कत्थक प्रमुख रहे।

Posted By: Inextlive