स्वच्छता संबंधी वाहन, शटल बसों व ई रिक्शा को किया रवाना

सौ बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल का किया उदघाटन

PRAYAGRAJ: कुंभ मेले के आयोजन में नाविकों का अहम योगदान होता है। उन्हें देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ अच्छा बर्ताव करना चाहिए। यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कही। प्रयागराज भ्रमण के दौरान वह नाविकों में जागरुकता का संचार करने के लिए लाइफ जैकेट का वितरण कर रहे थे। उन्होंने नाविकों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनके साथ फोटो भी खिचवाई। इसके पहले उन्होंने त्रिवेणी रोड पर स्वच्छता संबंधी वाहनों की परेड करवाई और शटल बसों व ई रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

शटल बस से पहुंचे हॉस्पिटल

कुंभ के लिए आई शटल बस पर चढ़कर सीएम योगी सौ बेड के सेंट्रल हॉस्पिटल पर पहुंचे। यहां उन्होंने हॉस्पिटल का निरीक्षण कर सुविधाओं की जानकारी ली। भर्ती मरीजों का हालचाल भी पूछा। उन्होंने हॉस्पिटल का शनिवार को उदघाटन किया। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ। एके पालीवाल ने उन्हें हॉस्पिटल के बारे में विस्तार से बताया। इसके बाद उन्होंने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर लाइफ जैकेट का नाविकों को वितरण किया। विश्व सहभागिता क्षेत्र व त्रिवेणी संकुल का भी उन्होंने भ्रमण किया। सीएम ने अरैल से क्रूज पर बैठकर किला घाट, नैनी ब्रिज, संगम क्षेत्र में लगाई लाइटिंग को देखा और तारीफ की। उन्होंने प्रयागराजवासियों को कुंभ मेले में आने वाले आगन्तुको, श्रद्धालुओं, पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार रहने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, शहरी विकास मंत्री सुरेश खन्ना, नागरिक उड्डयन मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी, अपर मुख्य सचिव सूचना व पयर्टन अवनीश अवस्थी, एडीजी एसएन साबत, कमिश्नर डॉ। आशीष गोयल, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीएम सुहास एलवाई, डीआईजी मेला केपी सिंह आदि उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive