ALLAHABAD: तर्कशक्ति और चिंतन किसी भी शोध के लिए जरूरी है। सोच समझकर किया गया शोध कार्य ही मौलिकता का गुण रखता है। यह बात नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय के शोध केन्द्र में क्रेट-2017 के विद्यार्थियों के कोर्स वर्क के उद्घाटन के मौके पर कुलपति प्रो। लल्लन सिंह ने कही। प्रति कुलपति डॉ। एससी तिवारी ने कहा कि विद्यार्थियों को स्थानीय, राज्य स्तरीय एवं देश की समस्याओं के निराकरण को ध्यान में रखकर शोध विषय का चयन करना चाहिये।

विवि तक मिलेगी बस की सुविधा

कोर्स वर्क समन्वयक डॉ। प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि विद्यार्थियों को कोर्स वर्क की कक्षाओं में शामिल होने के लिए इलाहाबाद शहर से विवि तक बस की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए विद्यार्थी कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी फीस जमा करा सकते हैं। छात्राओं के प्रवास के लिए महिला छात्रावास की भी व्यवस्था है। इच्छुक छात्राएं मुख्य वार्डन डॉ। ममता मिश्रा से सम्पर्क कर दाखिला ले सकती हैं।

बॉक्स

घनश्याम मणि बने डीएसडब्ल्यू

एक अन्य जानकारी में बताया गया है कि एनजीबीयू में रसायन विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ। घनश्याम मणि मिश्र को नया डीएसडब्ल्यू नियुक्त किया गया है।

Posted By: Inextlive