एनसीआर सेंट्रल हॉस्पिटल में अब मरीजों को नहीं होना पड़ेगा परेशान

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: एनसीआर के केंद्रीय चिकित्सालय में कौन से डॉक्टर ड्यूटी पर हैं, किस रूम में हैं और टोकन नंबर कौन सा चल रहा है, ये जानने के लिए पेशेंट को परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि डिस्प्ले बोर्ड पर पूरा डिटेल अपने आप डिस्प्ले होता रहेगा। इसका उद्घाटन सोमवार को हॉस्पिटल के वरिष्ठ कर्मचारी हॉस्पिटल अटैंडेंट राज बहादुर से कराया गया। चिकित्सा निदेशक डॉ। विनीत अग्रवाल ने डिस्प्ले बोर्ड की उपयोगिता के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि डिस्प्ले बोर्ड द्वारा मरीज के टोकन की संख्या, डॉक्टरों की उपलब्धता एवं चिकित्सा अधिकारी के कक्षों की जानकारी कुछ सेकेंड में ही प्राप्त की जा सकती है। इसके साथ ही चिकित्सा अधिकारियों के कक्ष के सामने लगे टोकन डिस्प्ले बोर्ड से मरीजों की वर्तमान स्थिति पता की जा सकती है। केन्द्रीय चिकित्सालय एनसीआर में हॉस्पिटल इफॉर्मेशन मैंनेजमेंट सिस्टम पहले से ही कार्यरत है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा। नीलिमा श्रीवास्तव, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive