मॉब लिंचिंग के मामले पर करीब 62 सेलेब्रिटीज ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर अपनी चिंता दर्ज कराई है। इनमें कंगना रनौत प्रसून जोशी सोनल मानसिंह पंडित विश्व मोहन भट्ट मधुर भंडारकर और विवेक अग्निहोत्री सहित कई लोगों ने इस सबजेक्ट पर अपना कंसर्न जाहिर किया है।

कानपुर। भीड़ द्वारा किसी की हत्या जैसे मामलों पर बॉलीवुड और इंटरटेनमेंट की दुनिया से जुड़ी 62 हस्तियों ने पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में अपनी चिंता जताई है। इस तरह के मामलों में बढ़ते आक्रोश और बेसलेस वजहों के चलते होने वाली हत्याओं पर निशाना साधते हुए, एक्ट्रेस कंगना रनौत, सीबीएफसी प्रमुख प्रसून जोशी और क्लासिकल डांसर सोनल मानसिंह सहित देश की 62 हस्तियों ने मशहूर हस्तियों ने एक खुला पत्र प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है।

Kangana Ranaut: We are a part of a major shift, things are changing for betterment of the nation and few people are rattled by this. Common people have chosen their leaders, ones who disregard people's will are the ones who have no respect or consideration for democracy. https://t.co/hHB1yKl0cc

— ANI (@ANI) July 26, 2019


उठाये सवाल
'अगेन्स्ट सेलेक्टिव आउटरेज और फाल्स नैरेटिव्स' टाइटिल्स से लिखे इस लेटर में खास तौर पर उन लोगों पर सवाल उठाया गया है जो मॉब लिंचिंग जैसी वारदातों को लेकर राजनीतिक पूर्वाग्रहों से ग्रस्त हैं और खुद को सबसे इंटेलिजेंट मानते हुए संरक्षक होने का दावा कर रहे हैं। जिससे इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।

देखिए मॉब लिंचिंग पर क्या बोलीं स्वरा भास्कर

जताई हैरानी
एएनआई के ट्वीट के अनुसार टे लेटर 23 जुलाई 2019 को लिखा गया है, और इसमें प्रधानमंत्री मोदी को संबोधित किया गया है।इस पत्र को लिखने वाली 62 हस्तियों ने उन 49 लोगों के कृत्य पर हैरानी जाहिर की है जिन्होने मॉब लिंचिंग जैसे जघन्य कार्य को जस्टीफाई करने का प्रयास किया है।

Posted By: Molly Seth