यूपी के छह शहरों में ब्लैक मनी की तलाश में आयकर विभाग ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की।

* लखनऊ, कानपुर, नोयडा, मेरठ, मुरादाबाद, हापुड़ में पड़े छापे
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: यूपी के छह शहरों के मशहूर डॉक्टरों, पैथोलॉजी पर ब्लैक मनी की तलाश में आयकर विभाग ने गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी की। छापेमारी की जद में प्रदेश के पूर्व डीजी मेडिकल एजूकेशन भी आए हैं जिनके लखनऊ और कानपुर में कई हॉस्पिटल और शैक्षिक संस्थान हैं। इसके अलावा मुरादाबाद के एक हास्पिटल एंड पैथ लैब के मालिक, मेरठ के न्यूरो फिजीशियन, नोयडा के एक हॉस्पिटल के दो डॉक्टर्स और हापुड़ के एक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर के सभी ठिकानों पर छापे मारे गये है।

जांच अभी जारी

देर रात तक आयकर विभाग की टीमें सारे ठिकानों पर छापेमारी अंजाम दे रही थी। प्रधान आयकर निदेशक (जांच) कुमार अमरेंद्र ने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई गुरुवार सुबह आठ बजे शुरू की गयी थी। फिलहाल छापेमारी में खातों में गड़बड़ी करके टैक्स चोरी करने के प्रमाण मिल रहे है। आयकर विभाग की कार्यवाही देर रात तक चली।

यूपी खनन घोटाला : सीबीआई के बाद ईडी भी करेगी जांच, चंद्रकला पर होगा मनी लांड्रिंग केस!

IAS चंद्रकला ने CBI छापे को चुनावी छापा बताते हुए शेयर की ये कविता, रे रंगरेज! तू रंग दे मुझको

Posted By: Shweta Mishra