अगले छह माह में दिल्ली हरियाणा और महाराष्ट्र में होने वाले एसेंबली इलेक्शन के मद्देनजर इनकम टैक्स में छूट मिल सकती है. नरेंद्र मोदी के पीएम बनने के बाद बीजेपी के सांसद ही उन पर यह दबाव बना रहे हैं.


मिडिल क्लास को खुश करने की कोशिशबीजेपी सांसदों का मानना है कि इनकम टैक्स में रिलीफ मिलने से मिडिल क्लास और वर्किंग लोगों को खुश किया जा सकता है. पार्टी को लगता है कि शुरुआत में ही यह कदम उठाने से लोगों में पॉजिटिव मैसेज जाएगा. लोगों को लगेगा कि बीजेपी अपने किए वादे पूरी कर रही है और इससे चुनावों में पार्टी की जीत आसान हो जाएगी. खासकर शहरी जनता को इस फैसले से लुभाया जा सकता है.सरकारी खजाने पर पड़ सकता है बुरा असरहांलाकि पार्टी के नेता यह भी मानते हैं कि इनकम टैक्स में छू़ट देने से सरकारी खजाने पर बुरा असर पड़ सकता है. फिर भी उन्हें लगता है कि इस घाटे की भारपाई चुनावों में जीत से की जा सकती है. बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में टैक्स रिफॉर्म की बात कही थी लेकिन छूट देने का वादा नहीं किया था.

Posted By: Shweta Mishra