आगरा। इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा इस वर्ष भी बृज रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को बृज रत्न अवार्ड के चौथे एडिशन की अधिकारिक घोषणा होटल होलीडे इन में उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने की। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का केंद्र रही बृज भूमि में अनेक ऐसी विभूतियां हैं जो बृज की सभ्यता और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण व संवर्धन के साथ-साथ कला, साहित्य, खेल, अभिनय आदि विधाओं के जरिये बृज क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहीं हैं। ऐसी विभूतियों को दिए जाने वाला यह अवार्ड आने वाली पीढ़ी को बृज संस्कृति के संरक्षण की प्रेरणा देगा। उद्घोषणा समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, इंक्रेडिबल इंडिया फॉउंडेशन के संरक्षक अशोक कुमार जैन, सुरेश चंद गर्ग, पूर्व एमएलसी डॉ। अनुराग शुक्ला, डॉ। सुरेंद्र सिंह भगौर, राममोहन कपूर, मुकुल जैन आदि ने संयुक्त रूप से उद्घोषणा समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

संस्था महासचिव अजय शर्मा ने कहा कि बृज रत्न अवार्ड की परिकल्पना पिछले चार साल पूर्व की गई थी। इसका उद्देश्य यही था कि बृज की ऐसी हस्तियां जिन्होंने बृज का नाम देश -विदेश में रोशन किया है, उनको बृज रत्न अवा‌र्ड्स से सम्मानित किया जाए, संयोजक बृजेश शर्मा ने कहा कि अवार्ड के विजेताओं के चयन के लिए बोर्ड ऑफ ज्यूरी और सलाहकार समिति का गठन किया है, जिनकी एक सयुंक्त बैठक में वोटिंग के द्वारा अवार्डियों का चयन किया जाएगा। इस मौके पर संस्था के दिनेश बंसल कातिब, डॉ। अशोक शर्मा, रोहित जैन, राजेश मंगल, मोहित जैन, संस्था अध्यक्ष मधुसूदन भट्ट, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, उदयवीर सिंह चौधरी, असलम खान, अतुल शर्मा, डॉ। महेश धाकड़ आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive