Meerut: सीसीएसयू के ऑनलाइन एडमिशन प्रोसेस में झोल का मामला अभी तक शांत नहीं हो पाया है. सीसीएसयू ने जहां एडमिशन प्रोसेस कंप्लीट मानकर एडमिशन क्लोज कर दिए. वहीं दूसरी तरफ कॉलेजों ने जनप्रतिनिधियों के सहारे फिर से एडमिशन ओपन करने की मांग उठाई है. मंगलवार को विधायक कुलपति से मिले और एडमिशन ओपन करने को कहा. पूरे मसले में दोनों के बीच तीखी बहस हुई.


नहीं बढ़ी 33 परसेंट सीटेंमंगलवार को मोदीनगर के रालोद विधायक सुदेश शर्मा और रालोद के नोताओं ने कुलपति वीसी गोयल का घेराव किया। कॉलेजों में सेक्शन बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों में तीखी बहस हुई। रालोद नेताओं का कहना था कि कई एडेड कॉलेजों में 33 परसेंट सीटें नहीं बढ़ी हैं। इस साल पिछले साल के बराबर भी एडमिशन नहीं हो पाए हैं। आरोप लगाया गया कि, सिस्टम पारदर्शी होने के बाद भी कुछ कॉलेजों में निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन हो गए। प्रोवीसी प्रो। जेके पुंडीर ने आरोप खारिज करते हुए कहा कि किसी भी कालेज में निर्धारित सीट से अधिक एडमिशन नहीं हुए। इस पर रालोद नेता राजकुमार सांगवान बात काटते हुए कहा  कि आरजी कॉलेज में बीकॉम में 140 की जगह 141 एडमिशन वेबसाइट पर शो हो रहे हैं।रिओपन हों एडमिशन
नेताओं ने कुलपति से फिर से एडमिशन ओपन करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस साल भी पिछले साल के बराबर एडमिशन तक मौका दिया जाए। कुलपति ने आश्वासन दिया कि वो इस समस्या का कोई न कोई हल जरूर निकालेंगे। कुलपति ने इस मुद्दे पर चर्चा के लिए एडमिशन कमेटी की मीटिंग बुलाई। इस आश्वासन के बाद सभी नेता शांत हुए और वहां से लौटे। कुलपति से मिलने वालों में रालोद के जिलाध्यक्ष यशवीर सिंह, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव देवेंद्र गुर्जर, सतेंद्र तोमर सहित अन्य रालोद नेता रहे।"मेरी जानकारी में पिछले साल यूजी में जितने एडमिशन हुए थे, उतने एडमिशन हो चुके हैं। फिर भी जनप्रतिनिधियों की मांग पर गुरुवार को एडमिशन कमेटी की मीटिंग बुलाई गई है। सभी मामलों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा."वीसी गोयल, कुलपति, सीसीएसयू

Posted By: Inextlive