- कैश न होने की वजह से लोगों ने ऑनलाइन सर्विस का सहारा

- समय और परेशानी से मिल रहा है छुटकारा

Meerut। प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और हजार के नोट बंद करने के ऐलान से ऑनलाइन सर्विस को बढ़ा दिया है। कैश न होने के कारण अब ऑनलाइन पेमेंट करना शुरू कर दिया है। पेमेंट करने वाली बैंक के अलावा पेटीएम, फ्लिपकार्ट, स्नेपडील जैस ऑनलाइन सुविधा का जरूर शुरू हो गई है। इसके अलावा लोगों ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट का सिलसिला भी बढ़ गया है।

ऑनलाइन खरीद रहे है सामान

कैश न होने की वजह लोगों ने दुकानों की बजाए ऑनलाइन शॉपिंग करनी शुरू कर दी है। बाजार में दुकानदारों ने पुराने नोट लेना बंद कर दिया है। इससे लोगों को रोजमर्रा की चीजों की परेशानी होनी लगी है। यही कारण है कि लोगों ने ऑनलाइन सामान खरीदने का सहारा लिया है।

दस से बीस प्रतिशत बढ़ी ऑनलाइन ट्रेडिंग

नोट बंदी की वजह से दस से बीस प्रतिशत की ऑनलाइन ट्रेडिंग बढ़ गई है। लोग सामान खरीदने के लिए क्रेडिट व डेबिट कार्ड का सहारा ले रहे हैं। इससे जहां लोगों का समय बच रहा है। वहीं सामान भी सस्ता मिल रहा है।

Posted By: Inextlive