Ranchi : अगर आप बिजली बिल बचाने की नीयत से घर की बत्ती बंद रखते हैैं तो अलर्ट हो जाएं. ऐसा नहीं हो कि इलेक्ट्रिसिटी बचाने के चक्कर में घर का सामान गंवा बैठें. दरअसल चोरों की नजर अब सिटी के वैसे घरों पर है जहां रात में अंधेरा रहता है. चोरों का गैैंग ऐसे घरों में सेंधमारी सामान उड़ा ले जाते हैैं.


 ज्वेलरी ले उड़े चोर
बरियातू थाना के हरिहर सिंह रोड स्थित मंडा बगीचा में रहनेवाले मदनमोहन मिश्रा के मकान से चोरों ने हजारों रुपए की ज्वेलरी गायब कर दी थी। सितंबर महीने की यह घटना है। चोरों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब घर में कोई मौजूद नहीं था। इस बाबत विक्टिम ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई, पर अबतक न तो ज्वेलरी बरामद हुई और न ही चोरों के बारे में कुछ पता चल पाया।

महंगा पड़ा बत्ती न जलना
अरगोड़ा थाना के पटेल ग्र्राउंड के पास स्थित डी/46 में रहनेवाले सुशील कुमार झा के लिए घर का बत्ती बंद रहना महंगा पड़ गया। सितंबर में वे अपनी वाइफ के साथ नोयडा में रहनेवाले बेटे के पास गए हुए थे। इस दौरान घर में ताला तो लगा ही हुआ था, बत्ती भी बुझी हुई थी। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर से 30 हजार रुपए कैश और लगभग तीन लाख की ज्वेलरी चोरी कर ली।

बंद घर को बनाया निशाना
मोरहाबादी के अंतु चौक के पास रहनेवाले डॉ सुरेश प्रसाद के घर को उस वक्त चोरों ने निशाना बनाया, जब कोई मौजूद नहीं था। थर्सडे की यह घटना है। फैमिली मेंबर्स एक मैरिज सेरेमनी में गए हुए थे। इस बाबत जब पुलिस ने इन्वेस्टीगेशन किया तो घर की बत्ती बुझी होने की बात सामने आई।

Posted By: Inextlive