IND vs AFG World Cup 2023: भारत में चल रहे क्रिकेट वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच बुधवार को दिल्ली में होगा। इस दाैरान इंडियन टीम का मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। इंडियन टीम आज अपना दूसरा मैच खेलने उतरेगी। यहां जानें मैच से जुड़ी हर जरूरी जानकारी।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। IND vs AFG World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मैच में बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान का आमना-सामना होगा। जहां मेन इन ब्लू यानी कि इंडियन टीम का मिशन अपने जीत की गति को जारी रखना है, वहीं अफगानिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली इंडियन टीम ने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। दूसरी ओर अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों में कई स्टार्स के शामिल होने से, फैंस एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं।

IND बनाम AFG, वनडे वर्ल्ड कप मैच 9 लाइव स्ट्रीमिंग
भारत में लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार द्वारा संचालित की जाएगी। स्टार स्पोर्ट्स चैनल मैच का लाइव प्रसारण प्रदान करेंगे। वहीं बतादें कि दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में अब तक तीन बार भिड़ चुकी हैं। भारत ने इनमें से दो में जीत हासिल की है जबकि एक मैच टाई रहा।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी

IND vs AFG, वनडे वर्ल्ड कप 2023 स्क्वाड
भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर

अफगानिस्तान टीम
रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी, इकराम अलीखिल, अब्दुल रहमान, रियाज़ हसन, नूर अहमद

Posted By: Shweta Mishra