भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे टीम इंडिया के हाथ से भले निकल गया। मगर इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या की 90 रन की पारी ने काफी आकर्षित किया। मैच के बाद हार्दिक ने कहा उनका जीवन को लेकर नजरिया बदल गया है जब से वह पिता बने हैं।

सिडनी (एएनआई)। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के बाद, भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या ने स्वीकार किया कि पिता बनने के बाद "बहुत कुछ बदल गया है'। उनके बेटे अगस्त्य के जन्म के बाद उनका जीवन और बदलाव बेहतर रहा है। एक साल से अधिक के अंतराल के बाद अंतर्राष्ट्रीय सर्किट में वापसी करने वाले पांड्या ने 76 गेंदों पर 90 रन बनाए। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके और टीम इंडिया 66 रनों से हार गई।

हार्दिक पांड्या ने खेली 90 रन की पारी
भारत को शुरुआती झटके लगने के बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (74) और हार्दिक पंड्या (90) ने पांचवें विकेट के लिए 128 रन जोड़े।
पांड्या और धवन ने मैच में टीम की लगभग वापसी करवा दी थी। मगर पहले शिखर और फिर पांड्या के पवेलियन लौटते ही खेल पलट गया।
39 वें ओवर में पांड्या के आउट होने के साथ, यह सब मेजबानों के लिए औपचारिकता पूरी करने के बारे में था। अंत में, भारत अपने 50 ओवरों में 308/8 रन ही बना सका।

पिता बनने के चलते आया बदलाव
इस मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से काफी कमाल किया। जुलाई में हार्दिक पांड्या पिता बने थे। इसको लेकर वह कहते हैं, 'अब यह एक अलग भावना है। जाहिर है, पिता बनने के बाद, आप स्वतः शांत हो जाते हैं और आप जीवन के बारे में एक अलग तरीके से सोचते हैं। मेरे परिवार के प्रति मेरा दृष्टिकोण बदल गया है, एक व्यक्ति के रूप में मैं बदल गया हूं और मुझे लगता है कि बदलाव आ गया है।' पांड्या ने कहा, "मैं उन्हें याद कर रहा हूं और घर जाने का इंतजार कर रहा हूं। मैंने उन्हें (अगस्त्य) तब छोड़ा था जब वह 15 दिन के थे और अब जब मैं वापस लौटूंगा तो वह 4 महीने का हो जाएगा।" उन्होंने कहा, "बहुत कुछ बदल गया है लेकिन यह मेरे जीवन का सबसे अच्छा समय है।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari