भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट आज से एडीलेड में खेला जा रहा। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। आपको बता दें टेस्ट मैच में जब-जब कोहली ने टाॅस जीता वह मैच कभी नहीं हारे हैं।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Ind vs Aus के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से हो गई। पहला टेस्ट एडीलेड में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टाॅस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया है। हालांकि पहले ओवर में ही पृथ्वी शाॅ के आउट हो जाने के बाद भारतीय फैंस काफी निराश हुए। चूंकि यह डे-नाइट मुकाबला है, ऐसे में भारत के लिए चुनौतियां और कठिन हैं मगर विराट के पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो भारतीय प्रशसंकों के चेहरे पर मुस्कान आ सकती है। आपको बता दें टेस्ट में जब-जब विराट कोहली ने टाॅस जीता, वह मैच नहीं हारे हैं।

टाॅस जीतकर टेस्ट मैच नहीं हारते कोहली
क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट कोहली ने अब तक टेस्ट मैचों में 25 बार टाॅस जीता है जिसमें 21 मैच उन्होंने अपने नाम किए और 4 मैच ड्रा रहे। यानी कि टाॅस जीतने के बाद टेस्ट मैच हारने वालों में कप्तान विराट कोहली का नाम अभी नहीं आया। ये रिकाॅर्ड काफी दिलचस्प है। इसमें कोहली ने कुछ मैच अपनी जमीं पर तो कुछ विदेशी जमीं पर खेले हैं। अब कंगारुओं के खिलाफ एडीलेड में पहले टेस्ट में विराट जब टाॅस के बाॅस बने, तो फैंस चाहेंगे कि उनका यह न हारने का रिकाॅर्ड बरकरार रहे।

कंगारुओं भी नहीं हारे डे-नाइट टेस्ट
एक ओर जहां कोहली टाॅस जीतने के बाद हारे नहीं तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पास भी एक अनोखा रिकाॅर्ड दर्ज है। कंगारुओं के नाम डे-नाइट टेस्ट में अजेय रिकाॅर्ड है। यानी कि कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट टेस्ट में मात नहीं दे सकी है। कंगारुओं ने अब तक 7 मैच खेले हैं और सातों बार जीत हासिल की। अब भारत के खिलाफ उनका यह आठवां डे-नाइट टेस्ट है। ऐसे में क्या यह अजेय रिकाॅर्ड बरकरार रह पाएगा या कोहली सेना मेजबानों को मात देगी, इसका फैसला अगले चार दिनों में हो जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari