शहर चुनें
Live Blog

Ind vs Aus 1st Test Day 2 match report: पहली पारी में 191 रन पर सिमटी कंगारु टीम, भारत को 62 रन की बढ़त

Updated Date: Fri, 18 Dec 2020 05:06 PM (IST)

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट का आज दूसरा दिन है। भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमट गई है। जवाब में कंगारुओं ने अपनी पहली इनिंग में 191 रन बनाए। इसी के साथ पहली पारी के आधार पर भारत को अब तक 62 रन की बढ़त मिल गई क्योंकि भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 9 रन बना लिए हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडीलेड में खेला जा रहा है। आज टेस्ट मैच का दूसरा दिन है। कंगारुओं ने दिन की शुरुआत में ही भारत की पारी 244 रन पर समेट दी। भारत की तरफ से पहली पारी में सबसे ज्यादा 74 रन विराट कोहली ने बनाए। इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 42 और चेतेश्वर पुजारा ने 43 रन बनाए। अब कंगारु टीम बैटिंग करने आई है।

HIGHLIGHT

  1. Ind vs Aus के बीच पहला टेस्ट जारी
  2. दूसरे दिन का खेल खत्म
  3. भारत की पहली पारी 244 रन पर सिमटी
  4. कंगारुआें की टीम 191 रन पर ढेर
  5. भारत को 62 रन की बढ़त
18 Dec,2020
    16:33 PM

    पहली पारी में 191 रन पर सिमटी कंगारु
    ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 191 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत के पास 53 रन की बढ़त हो गई। कंगारुओं की तरफ से सबसे ज्यादा 73 रन कप्तान टिम पेन ने बनाए। इसके अलावा मार्नस लाबुछाने ने 47 रन बनाए। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट अश्विन और तीन विकेट उमेश यादव ने लिए। जबकि दो विकेट बुमराह ने चटकाए।

    16:03 PM

    आॅस्ट्रेलिया का नौंवा विकेट भी गिरा
    ऑस्ट्रेलिया को नौंवा झटका आर अश्विन ने दिया। अश्विन ने नाथन लियोन को 10 रन पर आउट किया। अब कंगारुओं की पारी समेटने के लिए भारत को बस एक विकेट और चाहिए।

    15:50 PM

    जल्दी-जल्दी गिरे तीन विकेट
    भारत ने कंगारुओं के तीन विकेट जल्दी-जल्दी चटकाए। मार्नस लाबुछाने से मेजबानों को काफी उम्मीद थी और वह क्रीज पर जमे थे। मगर उमेश यादव ने उन्हें 47 रन पर आउट कर दिया। इसके अलावा पैट कमिंस और मिचेल स्टाॅर्क भी पवेलियन लौट गए।

    13:45 PM

    आधी कंगारु टीम लौटी पवेलियन
    ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। मेजबानों को पांचवां झटका कैमरन ग्रीन के रूप में लगा। ग्रीन का शिकार भी आर अश्विन ने किया। अश्विन ने उन्हें विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया।

    13:24 PM

    आॅस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलियाई टीम का चौथा विकेट भी गिर गया है। ट्रेविस हेड 7 रन बनाकर आउट हुए। हेड का शिकार भी आर अश्विन ने किया, जिन्होंने अपनी ही गेंद पर वेड को कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया।

    13:14 PM

    ड्रिंक्स ब्रेक, आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 64/3
    ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 34 ओवर खेल लिए हैं। मेजबानों ने अब तक 3 विकेट के नुकसान पर 64 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने अभी तक मैच में पकड़ बनाई हुई है। इस समय क्रीज पर मार्नस लाबुछाने (38) और ट्रेविस हेड (7) मौजूद हैं।

    12:48 PM

    आॅस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलिया को तीसरा सबसे बड़ा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। स्मिथ का शिकार आर अश्विन ने किया जिन्होंने कंगारु बल्लेबाज को रहाणे के हाथों कैच आउट करवाया।

    11:40 AM

    लंच तक आॅस्ट्रेलिया का स्कोर 35/2
    एडीलेड टेस्ट का आज दूसरा दिन है। दिन के शुरुआत में भारत को समेटने के बाद कंगारु बल्लेबाज मैदान में आए। भारत ने दोनों कंगारु ओपनर्स को पवेलियन भेज दिया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 35 रन है। इस समय क्रीज पर मार्नस लाबुछाने और स्टीव स्मिथ मौजूद हैं।

    11:24 AM

    आॅस्ट्रेलिया को लगा दूसरा झटका
    ऑस्ट्रेलियाई टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। मैथ्यू वेड के बाद जो बर्न्स भी आउट हो गए। बर्न्स का शिकार भी जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह ने बर्न्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

    11:11 AM

    आॅस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा
    ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लग गया है। ओपनर मैथ्यू वेड 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वेड का शिकार जसप्रीत बुमराह ने किया। बुमराह ने वेड को एलबीडब्ल्यू आउट किया।

    10:26 AM

    बैटिंग करने उतरे कंगारु आेपनर
    ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी पहली पारी खेलने मैदान में आई है। कंगारुओं की तरफ से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ओपनिंग में आए। दोनों ने अभी तक सधी शुरुआत की है। पहले 4 ओवर में एक भी रन नहीं आया, हालांकि पांचवें ओवर में पांच रन आए। पांच ओवर बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर बिना विकेट खोए 5 रन है।

    10:12 AM

    244 रन पर सिमटी भारत की पहली पारी
    भारत ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, हालांकि कोहली सेना ज्यादा स्कोर नहीं बना सकी। दूसरे दिन की शुरुआत में ही टीम इंडिया 244 रन पर सिमट गई। पहले दिन भारत ने छह विकेट खोए थे मगर अगले दिन आधे घंटे के अंदर चार विकेट गंवा दिए। भारत की तरफ से कोहली ने 74 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टाॅर्क ने लिए।

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy  and  Cookie Policy.