भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट 17 दिसंबर से शुरु होगा। इस टेस्ट के लिए गावस्कर ने रिद्घिमान साहा की जगह रिषभ पंत को टीम में शामिल करने को कहा वहीं ओपनिंग के लिए पृथ्वी शाॅ की बजाए शुभमन गिल को टीम में शामिल करने की बात कही।

एडिलेड (एएनआई)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा है कि विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम रिषभ पंत को टीम में रख सकती है। पंत टीम में आते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में टीम इंडिया अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत कर लेगी। दोनों टीमों के बीच चार मैचों की श्रृंखला का पहला टेस्ट, डे-नाइट होगा जो एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के पास डे-नाइट टेस्ट में सबसे अच्छा रिकॉर्ड है क्योंकि वह एक भी मैच नहीं हारा है जो गुलाबी गेंद से खेला गया है।

पंत इस समय हैं बेहतरीन फाॅर्म में
पंत ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दिन-रात्रि अभ्यास मैच में दूसरी पारी के दौरान 103 रनों की नाबाद पारी खेली थी तब भारत ने पारी घोषित करने से पहले कुल 386/4 रन बनाए थे। पंत की फाॅर्म को देखते हुए गावस्कर चाहते हैं कि उन्हें टीम में होना चाहिए। उन्होंने कहा, "यह चयन समिति के लिए कठिन होने जा रहा है। रिषभ ने सभी चार टेस्ट मैच खेले, जब भारत ने आखिरी बार यहां दौरा किया था, और उसने एक शतक भी लगाया। ऐसे में मैनेजमेंट उन पर विचार कर सकता है।'

कौन करेगा ओपनिंग
गावस्कर ने आगे कहा कि, टीम इंडिया में ओपनिंग को लेकर भी असमंजस है। रोहित टीम में है नहीं, मयंक अग्रवाल के बारे में अनिश्चितता है। ऐसे में क्या कोहली की टीम गिल या शाॅ के साथ जाएगी। मुझे लगता है कि भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना चाहेगा, इसलिए मुझे लगता है कि पंत खेलेंगे। जब उनसे पूछा गया कि पहले टेस्ट में मयंक के साथ भारत के लिए कौन ओपन होना चाहिए, तो गावस्कर ने जवाब दिया: "मुझे लगता है कि गिल को पहले टेस्ट में मयंक के साथ ओपन करना चाहिए, उन्होंने अच्छा फॉर्म दिखाया है।' शॉ के बारे में बात करते हुए गावस्कर कहते हैं, 'वह बहुत अधिक शॉट खेलता है, मुझे लगता है कि उसे अपनी बल्लेबाजी का आकलन करने के लिए थोड़ा और समय बिताने की जरूरत है, एक सलामी बल्लेबाज के रूप में आपको पिच और गेंद को देखने के लिए खुद को कुछ समय देने की जरूरत है।'

17 दिसंबर से शुरु होगी जंग
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज सोनी टेन 3 (हिंदी), सोनी टेन 1 और सोनी के छह चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा। गुलाबी गेंद से खेली जाने वाली श्रृंखला का पहला टेस्ट एडिलेड में 17 दिसंबर से शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया ने एकदिवसीय श्रृंखला जीती थी जबकि मेन इन ब्लू ने टी 20 आई सीरीज अपने नाम की थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari