भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच एडीलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मेजबान कंगारु फिलहाल बैकफुट हैं। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिरा दिए। इसके बावजूद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर रिकी पोंटिंग कोहली सेना को डरा रहे हैं।

एडिलेड (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि स्पिनर नाथन लियोन, जो अपने 400 वें टेस्ट विकेट से सिर्फ नौ विकेट दूर हैं। वह चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीयों के लिए "बड़े पैमाने पर खतरा" बन सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट में दसवीं बार चेतेश्वर पुजारा को आउट किया। पोंटिंग को लगता है कि पुजारा कंगारु स्पिनर लियोन के खिलाफ असहज दिख रहे थे और उन्होंने कहा कि दाएं हाथ का स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों के लिए एक बड़ा खतरा होगा क्योंकि वह अलग तरह की गेंदबाजी करता है।

नाथन को मानते हैं एक्स फैक्टर
क्रिकेट डॉट कॉम ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ''भारत के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में जितनी सफलता नाॅथन लियोन को बतौर स्पिनर मिली है, उतनी शायद ही किसी अौर को मिली हो। उन्होंने विराट कोहली को (टेस्ट में) खेल के इतिहास में किसी भी स्पिनर से ज्यादा बार आउट किया, वह आज पुजारा को काफी परेशान करते दिख रहे थे। वह दबाव बनाते हैं, वह बहुत कम खराब गेंदों को गेंदबाजी करते हैं, इसलिए वह उनके लिए एक बड़ा खतरा होगा।'

भारतीय गेंदबाजों का फिलहाल जलवा
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक बेहतर किया हो मगर एडीलेड टेस्ट में बल्लेबाजों ने निराश किया है। भारत के 244 रन के जवाब में कंगारु अभी काफी पीछे हैं। भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। खासतौर से आर अश्विन ने अब तक 4 विकेट चटकाए। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट खोकर 168 रन बना लिए और वह भारत से अभी भी 76 रन पीछे हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari