भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्‍ट के दूसरे दिन रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा। रोहित ने टेस्‍ट में करीब दो साल बाद सेंचुरी लगाई है और टेस्‍ट में अपना शतक का सूखा खत्‍म किया।

नागपुर (आईएएनएस)। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का नौवां टेस्ट शतक जड़कर दो साल के सूखे को खत्म कर दिया। रोहित ने सितंबर 2021 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आठवां शतक जड़ा था। तब से टेस्ट में तिहरे अंक तक पहुंचने में रोहित को काफी संघर्ष करना पड़ा। यहां वीसीए स्टेडियम में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहित ने शानदार शतक बनाया। रोहित ने 120 रन की पारी खेली।

रोहित की यादगार पारी
रोहित के लिए इससे पहले जनवरी में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग तीन सालों में अपना पहला वनडे शतक बनाया था। लेकिन टेस्ट शतक भारत के कप्तान के लिए काफी यादगार होगा क्योंकि यह मुश्किल समय में आया है। ऐसी पिच की स्थिति जिस पर गेंद घूम रही है और नीची रह रही है। ऐसे में ये शतक काफी मायने रखता है। रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक नौ साल पहले नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में बनाया था। तब ओपनर बल्‍लेबाज ने 177 रन की शानदार पारी खेली थी।

भारत को मिली 144 रन की बढ़त
दूसरे दिन के खेल के अंत तक भारत ने 144 रन की बढ़त ले ली है। क्रीज पर इस समय रवींद्र जडेजा 66 रन और अक्षर पटेल 52 रन पर नाबाद मौजूद हैं। इससे पहले दिन में रोहित शर्मा ने 120 रन की पारी खेलकर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। हालांकि भारत ने 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari