भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडीलेड में खेला जा रहा है। इस टेस्ट में विराट कोहली के पास दुनिया के दो दिग्गज बल्लेबाजों सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकाॅर्ड तोड़ने का मौका है। अगर विराट ऐसा कर देते हैं तो वह एक मैच में दो बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में बेस्ट की जंग शुरु हो गई। चार मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज से एडीलेड में खेला जा रहा। इस टेस्ट में कोहली ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। शुरुआती दो झटके लगने के बाद भारत के कप्तान विराट कोहली खुद क्रीज पर आ गए। खबर लिखे जाने तक लंच तक विराट ने 5 रन बना लिए थे। अगर इस टेस्ट में विराट एक बड़ी पारी खेल लेते हैं तो वह दो बड़े रिकाॅर्ड अपने नाम कर लेंगे।

तोड़ सकते हैं लारा का रिकाॅर्ड
एडिलेड ओवल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान खिलाड़ियों में टाॅप पर ब्राॅयन लारा का नाम आता है। लारा ने यहां 610 रन अपने नाम किए, लेकिन भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। 32 साल के कोहली एडीलेड टेस्ट मैच की दो पारियों में 179 या उससे अधिक रन बनाते हैं, तो वह लारा को पछाड़ एडीलेड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले मेहमान बल्लेबाज बन जाएंगे। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, लारा ने एडीलेड में कुल 4 मैच खेले और 76.25 की शानदार औसत से 610 रन बनाए जिसमें 2 शतक और कई अर्धशतक शामिल थे। जब कोहली की बात आती है, तो उनके पास एडिलेड में 71.83 की औसत के साथ 431 रन हैं। टेस्ट में भारत के लिए इस स्टेडियम में कोहली के नाम तीन शतक हैं।

सचिन को भी पछाड़ने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की जमीं पर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली संयुक्त रूप से नंबर वन पर हैं। पूर्व् भारतीय दिग्गज तेंदुलकर ने कंगारुओं के खिलाफ उनके घर पर 20 टेस्ट मैच खेले जिसमें छह बार सचिन ने शतक जड़ा। सचिन के नाम ऑस्ट्रेलिया में 53.2 के औसत से कुल 1809 रन हैं। वहीं कोहली की बात करें तो विराट ने 12 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर 6 शतक लगा दिए हैं। उन्होंने 55.39 की औसत से कुल 1,274 रन बनाए हैं। अगर कोहली एडिलेड में पहले टेस्ट की दो पारियों में से किसी में भी शतक ठोंक देते हैं तो वह सचिन को पछाड़ नंबर वन बन जाएंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari