भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। पहला मैच भारत जीत चुका है। वहीं दूसरे में जीतने के काफी चांस है। वहीं मैदान का रिकाॅर्ड देखें तो सिडनी में 2012 से भारत कोई टी-20 मैच नहीं हारा है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 जंग काफी रोचक हो चुकी है। वनडे में मात खाने के बाद भारत ने टी-20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। ऐसे में अब कंगारुओं को सीरीज बचानी है तो दूसरा मैच हर हाल में जीतना होगा। ये मुकाबला 6 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा। वैसे तो यह कंगारुओं का होम ग्राउंड है मगर यहां क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में बादशाहत टीम इंडिया की रहती है।

सिडनी में भारत का रिकाॅर्ड
सिडनी का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां भारत पिछले आठ साल से अजेय है। यानी इस मैदान में जब-जब भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी-20 में आमना-सामना हुआ, जीत हमेशा भारत की झोली में आई। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने सिडनी में कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें दो में जीत और एक में हार मिली। ये हार 2012 में मिली थी, उसके बाद 2016 में खेलने आए तब भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। फिर 2018 में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की और जीत का सिलसिला बनाए रखा।

कोहली का अजेय रिकाॅर्ड
सिडनी में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अभी तक सिर्फ एक मैच में कप्तानी की है और वो मुकबला भारत जीता था। यानी कि बतौर कप्तान कोहली टी-20 मैच में सिडनी में अभी तक नहीं हारे। ऐसे में वह इस अजेय रिकाॅर्ड को बरकरार रखना चाहेंगे। टीम इंडिया इस समय जिस लय में है, उन्हें हराना कंगारुाओं के लिए आसान नहीं होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है। पहले आखिरी वनडे में मेजबान को हराया फिर पहला टी-20 अपने नाम किया।

कैसी है सिडनी की पिच
वनडे मैचों की तरह इस मुकाबले में भी रनों की बरसात हो सकती है। यह पिच रनों से भरपूर है। एक बार टिक जाने के बाद बल्लेबाज बड़े-बड़े शाॅट आसानी से लगा सकते हैं। हालांकि पेसर्स की बात करें तो उन्हें थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है। ओवर ऑल यह मुकाबला काफी रोचक होने वाला है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari