भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को खेला गया पहला टी-20 विराट सेना के नाम रहा। इसी के साथ कोहली एंड टीम ने टी-20 में लगातार जीत का रिकाॅर्ड कायम रखा। आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले 10 टी-20 मैचों से भारत को क्रिकेट के सबसे छोटे फाॅर्मेट में कोई नहीं हरा पाया है।

सिडनी (एएनआई)। भारत ने अपने अंतिम नौ पूरे खेले गए T20I मैचों में सभी में जीत दर्ज की है। इसमें दो मुकाबले ऐसे थे जिसमें सुपर ओवर खेला गया। वहीं एक मुकाबला बेनतीजा रहा। कुल मिलाकर पिछले 10 मैचों में भारत को टी-20 में कोई नहीं हरा पाया है। शुक्रवार को कंगारुओं के खिलाफ भी विराट सेना ने जीत के साथ सीरीज का आगाज किया। अब अगला मुकाबला रविवार को सिडनी में खेला जाएगा। कप्तान कोहली चाहेंगे कि जीत की लय को बरकरार रखा जाएग।

भारत ने 19 महीने से नहीं गंवाई टी-20 सीरीज
भारतीय टीम के ऑलराउंडर प्रदर्शन ने उन्हें शुक्रवार को मनुका ओवल में पहले T20I में ऑस्ट्रेलिया पर 11 रनों की जीत दर्ज करने में मदद की। तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त में रवींद्र जडेजा की बैटिंग, टी नटराजन की घातक यॉर्कर्स और युजवेंद्र चहल की जादुई फिरकी का अहम योगदान रहा। भारत को कोई टी 20 सीरीज गंवाने में 19 महीने से अधिक का समय हो गया है और वे अब खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे मजबूत टीम बन चुकी हैं। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया, ICC T20I टीम रैंकिंग में मौजूदा नंबर दो पायदान पर है।

बाकी बचे दो मैचों में होगी जंग
फिंच ने कैनबरा में पहले टी 20 आई के बाद कहा था, ''हमने संभवत: डेथ ओवर्स में कई रन दिए थे। फिर 6 ओवर की अवधि में हमने बहुत अधिक चौके नहीं लगाए।' खैर पहली हार को भुलकार मेजबान टीम अगले मैच पर फोकस करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भी कप्तान फिंच की चोट के अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। कप्तान शानदार फार्म में है और सामने से ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व कर रहा है। अगर उन्हें T20I श्रृंखला से बाहर कर दिया जाता है तो कंगारु टीम की कप्तानी कौन करेगा, यह देखना दिलचस्प होगा। दोनों टीमें अब रविवार को दूसरे टी 20 आई में एक-दूसरे को।

ऑस्ट्रेलिया T20I स्क्वाड:
एरोन फिंच (c), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुछाने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीवन स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्क स्टार्क मार्क स्टोनिस, मैथ्यू वेड, डी'आर्सी शॉर्ट, एडम ज़म्पा।

भारत की अपडेटेड T20I टीम:
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेट-कीपर), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (डब्ल्यूके), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari