भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने चौथे दिन आठ विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-1 से बराबर पर आ गया है। अब तीसरा टेस्ट अगले साल 7 जनवरी से खेला जाएगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया टेस्ट चौथे दिन ही खत्म हो गया। कंगारुओं ने आखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य दिया था जिसे मेहमानों ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सेकेंड इनिंग में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ओपनिंग में आए। हालांकि मयंक का फ्लाॅप शो जारी रहा वह 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 3 रन पर चलते बने। बाद में गिल और रहाणे ने मिलकर भारत को जीत दिलाई। गिल ने नाबाद 35 रन बनाए जिसमें 7 चौके शामिल है चहीं रहाणे ने 27 रनों की पारी खेली और नाबाद लौटे। इसी के साथ भारत ने आठ विकेट से मैच जीत लिया।

कंगारुओं को 200 रन पर समेटा
भारतीय गेंदबाजों को इस मैच में कमाल का प्रदर्शन रहा। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी आज सुबह 200 रन पर सिमट गई। तीसरे दिन के खेल के अंत तक कंगारुओं ने 6 विकेट गंवा दिए थे आज उनके चार विकेट और गिर गए। मेजबानों को सस्ते में समेटने में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का अहम योगदान रहा जिनका यह डेब्यू मैच था और उन्होंने इस पारी में 3 कंगारु बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इसके अलावा जडेजा-अश्विन और बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

सीरीज में 1-1 से बराबर
मेलबर्न टेस्ट जीतकर टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गई। एडिलेड में खेला गया पहला टेस्ट कंगारुओं के नाम रहा था मगर भारत ने पलटवार करते हुए दूसरा टेस्ट अपने नाम किया। इस तरह दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। अभी सीरीज में दो मैच बाकी हैं। तीसरा मुकाबला 7-11 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा जबकि चौथा और आखिरी टेस्ट 15-19 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari