भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेंगलुरू में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय टीम 189 रन पर सिमट गई। भारतीय टीम के पतन का मुख्‍य कारण रहे ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाज नॉथन लॉयन। लॉयन ने इस पारी में आठ विकेट लेकर वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना दिया।


पांच बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का अंक भारत की ओर से सबसे ज़्यादा रन लोकेश राहुल (90) ने बनाए। राहुल के अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज़ इस पिच पर नहीं टिक सका। पांच बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू सके। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ स्टीव ओ कीफ ने दोनों पारियों में 6-6 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ी थी। तो दूसरे टेस्ट में ये कंगारुओं की तरफ से ये भूमिका निभाई उनके ऑफ स्पिन गेंदबाज़ नाथन लॉयन ने। लॉयन ने भारत के 8 बल्लेबाज़ों का शिकार किया और वो भी सिर्फ 50 रन देकर।10 विकेट लेने से चूके
बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में लयॉन ने भारत के 8 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई। लयॉन ने पुजारा, विराट, रहाणे, अश्विन, साहा, जडेजा, राहुल और इशांत शर्मा के विकेट झटके। बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में नाथन लॉयन एक बड़े रिकॉर्ड से चूक गए। लॉयन टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने के बड़े रिकॉर्ड से चूक गए। क्योंकि अभिनव मुकुंद को स्टार्क ने तो करुण नायर को ओ कीफ ने आउट कर दिया था।Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari