भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे 2 दिसंबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इस मुकाबले से सीरीज के परिणाम पर असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत पहले ही 0-2 से पीछे है। बस विराट सेना क्लीनस्वीप से बचने के लिए मैदान में उतरेगी। आइए जानें कहां और कैसे यह मैच देख सकते हैं ऑनलाइन।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी बुधवार को खेला जाएगा। इस मैच के परिणाम का सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। भारत पहले ही दो मुकाबले हार चुका है। अब तीसरा मैच मान और सम्मान के लिए खेला जाएगा। कोहली सेना 0-2 से पीछे है, अब तीसरा मैच जीतकर वह क्लीनस्वीप से बचना चाहेंगे। हालांकि यह आसान नहीं रहने वाला, मेजबान कंगारु इस समय जिस फाॅर्म में हैं उसे देखकर विराट के लिए मुश्किल बढ़ने ही वाली है। खैर फैंस ये रोमांचक जंग देखने के लिए तैयार हैं। आइए जानें कहां और कैसे देख सकते हैं ऑनलाइन।

कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे मैच कैनबरा के मनूका ओवल ग्राउंड में खेला जाएगा।

कितने बजे लाइव होगा
इंडिया वर्सेज ऑस्ट्रेलिया के बीच वहां के स्थानीय समयानुसार यह मुकाबला डे-नाइट का है। मगर भारत में मैच का प्रसारण सुबह 9 बजकर 10 मिनट से होगा।

किस चैनल पर देख सकते हैं लाइव
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे सोनी नेटवर्क चैनल पर लाइव देख सकते हैं। यह मैच SONY TEN 1, SONY TEN 3 and SONY SIX पर लाइव आएगा।

कहां देखें ऑनलाइन
ऑनलाइन लाइव मैच आप SonyLiv एप पर देख सकते हैं। इसके लिए आपके स्मार्टफोन में एप इंस्टाॅल होना चाहिए।

भारत वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उप-कप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)।

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम
एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुस्चगने, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कमैन स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari