भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे बुधवार को कैनबरा में खेला जाएगा। ये मुकाबला काफी रोचक होने वाला है। विराट सेना क्लीनस्वीप से बचने के लिए जी-जान लगा देगी। मगर मैदान का पिछला रिकाॅर्ड देखें तो यहां हाई स्कोरिंग मैच रहते हैं और भारत का अभी यहां जीत का खाता नहीं खुला।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। ऑस्ट्रेलिया में कई क्रिकेट मैदान ऐसे हैं जहां भारतीय टीम वनडे में आज तक नहीं जीती। उन्हें में से एक कैनबरा का मनूका ओवल है। इस मैदान पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। भारत सीरीज में 0-2 से पीछे है। उनकी नजर क्लीनस्वीप से बचने पर है। मेजबान कंगारुओं ने इस सीरीज में हर क्षेत्र में मेहमानों को कमजोर किया है। फिर चाहे बैटिंग हो या बालिंग, विराट की टीम कंगारुओं से अभी तक पार नहीं पा सकी।

कैनबरा में कभी नहीं जीत इंडिया
विराट सेना अपनी इज्जत बचाने कैनबरा के मैदान में उतरेगी। हालांकि पिछले रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो कप्तान कोहली को थोड़ी मायूसी हो सकती है। भारत को यहां आज तक एक भी जीत नहीं मिली। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, भारत ने यहां पहले सिर्फ एक वनडे मैच खेला है जिसमें वो हार गए थे। ये मुकाबला साल 2016 में खेला गया था। उस वक्त टीम इंडिया की कमान एमएस धोनी के हाथों में थी और माही की टीम को इस मुकाबले में 25 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

दो शतक लगाकर भी हारे थे भारतीय
कैनबराम में भारतीय टीम द्वारा खेले गए इकलौते वनडे में भारत की तरफ से दो बल्लेबाजों ने शतक बनाया। इसके बावजूद टीम जीत नहीं पाई थी। उस मैच में कंगारुओं ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 348 रन बनाए। जवाब में भारत की तरफ से शिखर धवन और विराट कोहली ने शतक जड़ा। मगर टीम को जीत नहीं दिला सके। धवन ने जहां 126 रन बनाए थे वहीं कोहली ने 106 रन की पारी खेली थी।

कैसी है कैनबरा की पिच
मनूका ओवल की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के फेवर में रही है। यहां बैटिंग करना काफी आसान है। यही वजह है कि अच्छे बल्लेबाजों से सजी टीमें यहां बड़े स्कोर बनाती है। गेंदबाजों को शुरुआत में मदद मिल सकती है। अगर जल्दी विकेट निकाल लिए तो गेंदबाजों की पकड़ में मैच आ जाएगा, नहीं तो बल्लेबाजों के लिए यहां रन बनाना काफी आसान है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari