भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में बड़ी मुश्किल से भारत की प्लेइंग इलेवन बन पाई। मगर चलते मैच में अब तेज गेंदबाज नवदीप सैनी इंजर्ड हो गए। सैनी के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आया जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाना पड़ा।

ब्रिस्बेन (एएनआई)। भारतीय खिलाड़ियों का इंजर्ड होना रुक नहीं रहा है। गाबा में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए किसी तरह प्लेइंग इलेवन बनाई गई। इसमें तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को शामिल किया गया। सैनी मैदान में उतरे और अभी 7 ओवर ही फेंक पाए कि आठवें ओवर में वह पैर की मांसपेशियों के खिंचाव के चलते मैदान से बाहर हो गए। बीसीसीआई की मेडिकल टीम फिलहाल सैनी पर नजर बनाए हुए है। अभी तक उनकी इंजरी को लेकर कोई अफिशल अपडेट नहीं आया है। मगर चोट को स्कैन किया जा रहा है जिसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा।

जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव
डेब्यूटेंट वाशिंगटन सुंदर ने 35 वें ओवर में स्टीव स्मिथ (36) को आउट कर भारत को मेजबान टीम पर दबाव बनाने का एक और मौका दिया। 36 वें ओवर में, सैनी गेंदबाजी करने आए और उन्होंने मार्नस लाबुछाने को स्लिप में रहाणे की तरफ कैच पहुंचवाया। मगर भारतीय कप्तान के हाथ से गेंद छूट गई। यह सैनी की आखिरी गेंद थी। उन्हें तुंरत पैर में खिंचाव की शिकायत हुई। भारतीय फिजियो नितिन पटेल तुरंत मैदान में आए और कुछ देर बाद वह सैनी को बाहर ले गए। जिसके बाद रोहित शर्मा ने सैनी का अपना ओवर पूरा किया।

मेडिकल टीम कर रही निगरानी
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "नवदीप सैनी को जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की शिकायत की है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।" बता दें सैनी की यह चोट अगर गंभीर होती है तो यह भारत के लिए बड़ा झटका साबित होगी। टीम इंडिया पहले ही चोटिल खिलाड़ियों से जूझ रही है। बुमराह और अश्विन यह टेस्ट खेल नहीं रहे। उमेश और शमी चोट के चलते सीरीज पहले ही छोड़ चुके हैं। ऐसे में अब गेंदबाज सैनी इंजर्ड हुए हैं तो यह बड़ा खतरा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari