भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया में है। टीम के खिलाड़ी मैदान पर प्रैक्टिस कर रहे हैं। हाल ही में भारतीय खिलाड़ियों का नेट प्रैक्टिस करते हुए एक वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें आर अश्विन बल्ले की बजाए टेनिस रैकेट हाथ में पकड़े दिख रहे।

सिडनी (एएनआई)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत नवंबर के अंत में हो रही। टीम इंडिया फिलहाल वहां पहुंच चुकी है और क्रिकेटर नेट प्रैक्टिस में बिजी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें आर अश्विन और केएल राहुल प्रैक्टिस करते दिख रहे। इसमें अश्विन हाथ में बल्ले की बजाए टेनिस रैकेट लिए दिख रहे और रैकेट से बाॅल फेंककर राहुल को थ्रो डाउन प्रैक्टिस करवा रहे। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, "कैसा है ये नया तरकीा? @ Ashwinravi99 ने रैकेट को पकड़ लिया, जबकि @ klrahul11 ने अपने बल्ले से उसका सामना कर रहे हैं।'

How is that for innovation? 😎@ashwinravi99 grabs 🎾 racquet while @klrahul11 faces volleys with his 🏏 #TeamIndia pic.twitter.com/03ZV003SdV

— BCCI (@BCCI) November 16, 2020

विराट बीच में छोड़कर आ जाएंगे दौरा
भारत और ऑस्ट्रेलिया तीन एकदिवसीय मैचों, तीन टी 20 आई और चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। यह दौरा 27 नवंबर से तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के साथ शुरू होगा। कोहली सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलेंगे और फिर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा पितृत्व अवकाश के बाद घर वापस आ जाएंगे।

जानें सीरीज का पूरा शेड्यूल
2018-19 श्रृंखला के दौरान, भारत ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अपनी पहली टेस्ट श्रृंखला जीत दर्ज करने में कामयाब रहा। कोहली की अगुवाई वाली टीम ने वो सीरीज 2-1 से जीती थी। विराट चाहेंगे कि उस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी को फिर से बरकरार रखा जाए। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट एडिलेड ओवल में 17 दिसंबर से शुरू होगा और यह डे-नाइट टेस्ट होगा। चार मैचों की यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का एक हिस्सा होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया WTC स्टैंडिंग में शीर्ष दो स्थानों पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari