भारत बनाम ऑस्‍ट्रेलिया के बीच नागपुर में पहला टेस्‍ट खेला जा रहा है। इस टेस्‍ट में दूसरे दिन वार्मअप के दौरान ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज मैथ्यू रेनशॉ चोटिल हो गए और उन्‍हें स्‍कैन के लिए भेजा गया है।


नागपुर (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अस्पताल ले जाया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा, "ऑस्ट्रेलिया के चार टेस्ट मैचों के दौरे के पहले दिन गोल्डन डक आउट करने के बाद, रेनशॉ को दूसरे दिन खेलने से पहले वार्म-अप में घुटने में चोट लग गई। जिसके बाद उन्‍हें स्‍कैन के लिए भेजा गया। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मिचेल स्टार्क उंगली की चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं और जोश हेजलवुड भी अकिलिस समस्या के कारण खेलने में असमर्थ हैं।

टीम का कांअिनेशन जाएगा अिगड़
रेनशॉ, जिन्हें पिछले महीने सिडनी टेस्ट के लिए टीम में फिर से शामिल किया गया था, उन्‍होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में अपनी जगह बनाई थी। वहीं ट्रैविस हेड और ग्रीन को बाहर कर दिया गया था। जबकि पीटर हैंड्सकॉम्ब को भी मध्य क्रम में बल्लेबाजी के लिए वापस लाया गया। खैर रेनशॉ के चोटिल हो जाने से कंगारुओं को धक्‍का तो लगा है अब ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि ग्रीन और स्टार्क इस दौरे पर दिल्ली में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध रहेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari