भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट बि्रसबेन के गाबा में खेला जाएगा। इस टेस्ट पर अब संकट के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि टीम इंडिया दोबारा क्वारंटीन में नहीं रहना चाहती।

मेलबर्न (एएनआई)। भारतीय क्रिकेट टीम चौथा टेस्ट खेलने के लिए ब्रिसबेन नहीं जाना चाहती क्योंकि वहां क्वारंटीन नियमों में फिलहाल राहत नहीं मिलन जा रही। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री रोस बेट्स का कहना है कि ब्रिसबेन आने वाले हर व्यक्ति को कड़े नियमों का पालन करना होगा। मंत्री की इस प्रतिक्रिया ने, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को खतरे में डाल दिया। फॉक्स स्पोर्ट्स ने भारतीय टीम के अंदर एक सूत्र के हवाले से लिखा जिसने क्रिकबज को बताया कि, भारतीय टीम ब्रिसबेन न जाने पर विचार कर रही है।

भारतीय टीम नहीं रहना चाहती क्वारंटीन में
रिपोर्ट के मुताबिक, 'यदि आप देखें तो तो हम सिडनी में उतरने से पहले दुबई में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहे उसके बाद हमने ऑस्ट्रेलिया में 14 दिन क्वारंटीन में गुजारे। इसका मतलब है कि हम बाहर आने से पहले लगभग एक महीने तक एक बायो सिक्योर माहौल में थे। अब हम दौरे के अंत में फिर से क्वारंटीन नहीं होना चाहते।' सूत्र की मानें तो, 'हम ब्रिस्बेन जाने के लिए उत्सुक नहीं हैं। इसका मतलब है कि मैदान में जाने के अलावा फिर से होटल में फंस जाना है। इसके बजाय, हम किसी अन्य शहर में मैच के आयोजन पर चर्चा कर सकते हैं।'

नियमों को नहीं मानते तो मत आएं खेलने
बता दें स्वास्थ्य मंत्री बेट्स ने एक वीडियो पोस्ट कर भारतीय टीम के गाबा आने पर अपनी सख्त प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, "आज मुझे उन रिपोर्टों के बारे में पूछा गया जो भारतीय क्रिकेट टीम चाहती है कि आगामी गाबा टेस्ट से पहले उनके लिए क्वारंटीन प्रतिबंधों को आसान बनाया जाए। मगर मैं इससे ताल्लुक नहीं रखता। यदि भारतीय नियमों से नहीं खेलना चाहते हैं, तो न आएं।" इसके अलावा, क्वींसलैंड के खेल मंत्री टिम मंडेर ने कहा कि "समान नियम सभी के लिए लागू होने चाहिए", यह कहते हुए कि भारतीय टीम को नियमों का पालन नहीं करना चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari