भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के आखिरी दिन रिषभ पंत ने इतिहास रच दिया। पंत टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।

ब्रिसबेन (आईएएनएस)। बाएं हाथ के बल्लेबाज रिषभ पंत मंगलवार को टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए। पंत ने यह उपलब्धि तब हासिल की जब उन्होंने गाबा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट के आखिरी दिन के लंच सत्र में दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद पर बाउंड्री लगाई। 23 वर्षीय पंत ने 1000 रन के लैंडमार्क तक पहुंचने के लिए 27 पारियां ली हैं।

पंत ने तोड़ा धोनी का रिकाॅर्ड
पंत ने यह उपलब्धि हासिल करते हुए पूर्व भारतीय दिग्गज एमएस धोनी का रिकाॅर्ड तोड़ा। उनसे पहले भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने रिकॉर्ड कायम किया था क्योंकि वह 32 टेस्ट पारियों में 1000 रन के आंकड़े तक पहुंच गए थे। पंत ने 16 एकदिवसीय और 28 टी -20 मैचों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उन्होंने क्रमशः 374 और 210 रन बनाए हैं।

1000 Test runs for Rishabh Pant 👏
He is the quickest Indian wicket-keeper to achieve the milestone, in 27 innings!#AUSvIND pic.twitter.com/dk2Fa3stBS

— ICC (@ICC) January 19, 2021

भारत ने 3 विकेट से जीता गाबा टेस्ट
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में खेला गया चौथा टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। भारत ने मैच के आखिरी दिन 3 विकेट से जीत दर्ज की। कंगारुओं ने मेहमान टीम को जीत के लिए 328 रन का लक्ष्य दिया था जिसे भारत ने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने चार मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की। ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में श्रृंखला का पहला टेस्ट जीता था। उसके बाद अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व वाली टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी की, जिसने बॉक्सिंग डे टेस्ट को आठ विकेट से जीत लिया। तीसरा टेस्ट फिर सिडनी में ड्रॉ पर समाप्त हुआ। अंत में भारत ने चौथा टेस्ट जीतकर सीरीज का अंत किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari