सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया को हार से बचाने वाले हनुमा विहारी चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। विहारी सिडनी में ही हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे। ऐसे में उन्हें गाबा में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट से बाहर रखा गया है।

नई दिल्ली (एएनआई)। सिडनी टेस्ट में मैच ड्रा कराने वाले भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी को हैमिस्ट्रिंग के चलते चौथे टेस्ट से बाहर रखा गया है। एएनआई से बात करते हुए, टीम प्रबंधन के घटनाक्रमों के बारे में सूत्रों ने पुष्टि की है कि विहारी के पैर में हैमिस्ट्रिंग की शिकायत है। ऐसे में वह गाबा में चौथा टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। बता दें विहारी को सिडनी में उनकी सबसे धीमी पारी के लिए याद किया जाएगा। भारत को उस वक्त ड्रा की जरूरत थी। ऐसे में विहारी क्रीज पर डटे रहे और कोई कंगारु गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सका।

विहारी ने बचाया मैच
हैमस्ट्रिंग की चोट के बावजूद, विहारी ने नाबाद 161 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली, जबकि अश्विन ने 128 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली। दोनों ने मिलकर करीब 3 घंटे बल्लेबाजी की मगर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज विकेट को तरसते रहे। कप्तान टिम पेन ने अपने सभी प्रमुख गेंदबाजों को लगाया मगर कोई भी विहारी और अश्विन का विकेट नहीं ले सका। परिणामस्वरूप मैच ड्रा हो गया और सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।

बुमराह के खेलने पर भी संशय
चौथा और अंतिम टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में 15 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट में कई भारतीय खिलाड़ी नहीं खेल पाएंगे। जडेजा पहले ही फ्रैक्चर अंगूठे के चलते बाहर हैं। अब बुमराह के भी खेलने पर संशय है। यह तेज भारतीय गेंदबाज पेट में दर्द से परेशान है। ऐसे में अभी तक उन्हें चौथे टेस्ट से बाहर माना जा रहा। मगर सोर्सेज का कहना है कि बुमराह अगर 50 परसेंट भी फिट होते हैं तो वह मैदान में उतरेंगे।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari