17 सितंबर से भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज शुरु हो रही है। ऑस्‍ट्रेलिया टीम करीब तीन साल बाद द्विपक्षीय सीरीज खेलने भारत आएगी। तो आइए भारत और आस्‍ट्रेलिया के बीच खेले गए वनडे मैचों के आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर...


1. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अभी तक कुल 123 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें कि 41 में भारत को जीत मिली है जबकि 72 मैच कंगारुओं के नाम रहे। इनमें से 10 मैच बेनतीजा रहे। 2. घरेलू जमीन की बात करें तो भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में 51 वनडे मैच खेले हैं। इसमें से 21 में उसे जीत मिली जबकि 25 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे।5. मौजूदा भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज एमएस धोनी हैं। धोनी ने अपनी सरजमीं पर कंगारुओं के खिलाफ 22 मैच खेले हैं जिसमें कि उन्होंने 741 रन बनाए हैं। 6. भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक सिर्फ एक भारतीय बल्लेबाज ने लगाया है, वो हैं रोहित शर्मा। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रन बनाए हैं।यह है वनडे शेड्यूल :
Sep 17: 1st ODI in ChennaiSep 21: 2nd ODI in KolkataSep 24: 3rd ODI in IndoreSep 28: 4th ODI in BengaluruOct 1: 5th ODI in NagpurCricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari