भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट ब्रिसबेन में 15 जनवरी से खेला जाएगा। इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों का कहना है कि बुमराह अगर 50 परसेंट फिट हों तो वह मैदान में उतर सकते हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम इस समय चोटों से जूझ रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पेट में खिंचाव के चलते काफी परेशान हैं। लेकिन टीम प्रबंधन स्पष्ट है कि वह 50 प्रतिशत फिट होने पर भी सीरीज का आखिरी मुकाबला खेल सकते हैं।एएनआई से बात करते हुए, टीम प्रबंधन के घटनाक्रमों के बारे में सूत्रों ने कहा कि तीन दिन का आराम का समय मिला है और बुमराह मैदान पर उतरेंगे, भले ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहना पड़े। यह पूछे जाने पर कि क्या बुमराह का स्कैन किया गया है। इस पर सोर्सेज ने नकारात्मक में उत्तर दिया।

कई भारतीय खिलाड़ी हैं इंजर्ड
भारतीय पेस अटैक इस समय काफी कमजोर हो चुका है। मोहम्मद शमी और उमेश यादव इंजरी के चलते पहले ही बाहर हो चुके हैं। जडेजा भी आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में बुमराह भी अगर टीम से बाहर हुए तो भारत के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। ऐसे में जो टीम चौथा टेस्ट जीतेगी, सीरीज भी उसके नाम हो जाएगी। सिडनी टेस्ट में विहारी और अश्विन ने दर्द के बावजूद भारत को हार से बचाया। विहारी जहां हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझ रहे थे वहीं अश्विन पीठ दर्द से परेशान थे। मैच के बाद अश्विन की पत्नी ने बताया था कि, मैच वाले दिन सुबह अश्विन बेड से उठ तक नहीं पा रहे थे मगर वह मैदान पर टिके रहे।

विहारी और अश्विन ने बचाया मैच
कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बाद में विहारी और अश्विन की जमकर तारीफ की। रहाणे ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एएनआई के स्वाल का जवाब देते हुए कहा, 'यह टेस्ट मैच जीतने जितना अच्छा है, जब आप विदेश में आते हैं और इस तरह का मैच खेलते हैं, तो यह वास्तव में विशेष था। अश्विन और विहारी के लिए जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की। वह प्रशंसनीय है। पुजारा, रोहित और पंत ने भी खूब साथ दिया। लेकिन अंत में 2.5 घंटे बल्लेबाजी करने का श्रेय विहारी और अश्विन को दिया जाता है।'

कप्तान रहाणे ने की तारीफ
161 गेंदों पर विहारी की 23 रन की पारी के बारे में बात करते हुए, रहाणे ने कहा: "देखें, विहारी पिछले तीन टेस्ट मैचों में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। वह एक बड़ा स्कोर नहीं बना पाए थे, लेकिन आज हम सभी ने उनकी विशेष पारी को देखा। मुझे लगता है कि उनकी सोच है। वह अपने 100 से ज्यादा खास थे, जिस तरह से चोटिल होने के बाद उन्होंने बल्लेबाजी की, उन्होंने प्रेरणा दिखाई और वह टीम के लिए वहीं टिके रहे। यह वास्तव में अच्छा था, यह सब उस बारे में था जो टीम चाहती थी और जिस तरह से उन्होंने खुद को संभाला।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari