भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मैच बुधवार को दिल्ली में खेला जाना है। कंगारुओं ने चौथे वनडे में जीत दर्ज कर सीरीज बराबर कर ली थी। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत की वजह एस्टन टर्नर की तूफानी बल्लेबाजी थी।


कानपुर। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही पांच मैचों की वनडे सीरीज अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई। कंगारुओं ने लगातार दो वनडे जीतकर सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। अब आखिरी मैच बुधवार को दिल्ली के कोटला मैदान पर खेला जाएगा। मेहमान ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज में बनाए रखने का पूरा श्रेय कंगारु ऑलराउंडर खिलाड़ी एस्टन टर्नर को जाता है जिन्होंने मोहाली वनडे में तूफानी पारी खेलकर भारत से जीत छीनी। कोहली एंड टीम ने चौथे वनडे में कंगारुओं का जीत के लिए 359 रन का लक्ष्य दिया था। आखिरी 20 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया को 180 रन चाहिए थे मगर एस्टन ने 43 गेंदों पर 84 रन की पारी खेल भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिरी 10 ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की गई।98 रन - ऑस्ट्रेलिया


क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 10 ओवर में 98 रन बनाए। भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा आखिरी 60 गेंदों में बनाया गया यह सबसे बड़ा स्कोर है। बता दें कंगारुओं ने ये आतिशी बल्लेबाजी भारत की बेस्ट बाॅलिंग अटैक के खिलाफ की जिसमें जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल शामिल रहे।96 रन - ऑस्ट्रेलिया

भारत के खिलाफ आखिरी ओवरों में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर भी कंगारु टीम ही है। ऑस्ट्रेलिया ने छह साल पहले मोहाली में ही भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की थी। तब एस्टन की जगह फाॅक्नर ने लंबे-लंबे छक्के लगाए थे। उस मैच में कंगारुओं ने आखिरी 10 ओवरों में 96 रन बनाए थे।91 रन - पाकिस्तानइस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान है। भारत की चिर-प्रतिद्वंदी पाक टीम ने 2007 में ऐसा ही एक मैच खेला था जिसमें इंडियन बाॅलर की खूब पिटाई हुई थी। तब पाक बल्लेबाजों ने आखिरी 10 ओवरों में 91 रन बटोरे थे।भारत से जीत छीनने वाले एस्टन टर्नर IPL 2019 में खेलेंगे इस टीम सेधोनी के चलते 8 साल तक टीम से बाहर रहा था ये खिलाड़ी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari