भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे आज सिडनी में खेला जा रहा। मैच से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने बेयरफुट सर्कल में हिस्सा लिया जिसमें सभी नंगे पैर मैदान में उतरे।

सिडनी (एएनआई)। शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले, टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने 'बेयरफुट सर्कल' सेरेमनी में हिस्सा लिया। इसमें खिलाड़ी मैदान में नंगे पैर उतरते हैं। रेसिज्म के खिलाफ आवाज उठाने का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का यह नया तरीका है। बेयरफुट सर्कल ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट द्वारा अधिक व्यापक रूप से आदिवासी संस्कृति से जुड़ने के लिए लिया गया है। इसे पहले से ही राष्ट्रीय महिला टीम, महिला बिग बैश लीग (WBBL) क्लबों द्वारा अपनाया गया है, और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में शेफील्ड शील्ड में टीमों ने भी बेयरफुट सर्कल बनाया था।

Players from both teams paid tribute to Australia's indigenous people in a Barefoot Circle ceremony before the start of play 🙌#AUSvIND pic.twitter.com/jgYIF81Bxs

— ICC (@ICC) November 27, 2020

आज से वनडे सीरीज शुरु
इस बीच, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। एकदिवसीय श्रृंखला के पहले दो मैच सिडनी में खेले जाएंगे जबकि आखिरी मुकाबला कैनबरा में खेला जाएगा। भारत ने आखिरी बार न्यूजीलैंड में इस साल की शुरुआत में वनडे क्रिकेट खेला था, जहां वे तीनों मैच हार गए थे। ऐसे में विराट सेना लंबे अरसे बाद इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari