भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत ने सिडनी में इतिहास रच दिया। एससीजी टेस्ट की चौथी पारी में पंत तीन रन से शतक बनाने से भले चूक गए मगर ऑस्ट्रेलिया में एक कीर्तिमान उन्होंने जरूर अपने नाम कर लिया है।

सिडनी (एएनआई)। रिषभ पंत सोमवार को ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट मैच की चौथी पारी में पचास से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेट कीपर बन गए हैं। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे टेस्ट के अंतिम दिन पंत ने उपलब्धि हासिल की। सोमवार को मैच के पांचवें दिन रहाणे के आउट होने के बाद पंत को बैटिंग करने का मौका मिला। पंत आक्रामक अंदाज में खेले और लायन को जमने नहीं दिया।

सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा
पंत ने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके परिणामस्वरूप, वह ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की चौथी पारी में 50 से अधिक रन बनाने वाले सबसे कम उम्र के विकेट कीपर (23 वर्ष और 95 दिन) बन गए। उन्होंने पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर इयान हीली के रिकॉर्ड को तोड़ा जो 24 साल और 216 दिनों के थे जब उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की।

97 रन बनाकर हुए आउट
सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में रिषभ पंत ने 97 रन की पारी खेलकर भारत की जीत की उम्मीद बांधी थी। पंत ने 118 गेंदों में 97 रन बनाए। जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। उस वक्त लगा कि भारत यह लक्ष्य आसानी से हासिल कर लेगा। मगर लायन ने पंत का शिकार कर भारत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी आउट हो गए और भारत के हाथ से जीत निकल गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari