अहमदाबाद टेस्‍ट में पहली पारी में रोहित शर्मा बड़ी पारी भले ही नहीं खेल पाए लेकिन अपने इंटरनेशनल कर‍ियर में उन्‍होंने 17000 रन पूरे कर लिए हैं। चौथे टेस्‍ट में रोहित ने 35 रन की पारी खेली।

अहमदाबाद (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट की फर्स्‍ट इनिंग में 35 रन की अपनी पारी के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बन गए। रोहित दूसरे दिन स्टंप तक 17 रन बनाकर नाबाद रहे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, और तीसरे दिन के खेल के सुबह के सत्र में चार और रन बनाकर, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 रन पूरे किए। अब वह महान सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मुख्य कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी जैसे भारतीय बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं। जिन्‍होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 17,000 से अधिक रन बनाए।

2007 में किया था इंटरनेशनल डेब्‍यू
रोहित ने जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्‍यू किया और उसके बाद से कुल 48 टेस्ट खेले (वर्तमान में अहमदाबाद टेस्ट में खेल रहे हैं)। बता दें रोहित ने 241 वनडे और 148 टी20 मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 9782 और 3853 रन बनाए हैं। रोहित के नाम वनडे में तीन दोहरे शतक भी दर्ज हैं।

अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलने से चूके
रोहित अहमदाबाद में पहली पारी में अधिक रन बना सकते थे लेकिन मिचेल स्टार्क की शॉर्ट-गेंद के चंगुल में फंसकर आउट हो गए। भारत ने पहले ही नागपुर और नई दिल्ली में जीत के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी बरकरार रखी है, लेकिन 7-11 जून तक द ओवल में होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए इंदौर में हार के बाद अहमदाबाद में जीत की जरूरत होगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari