भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में कोहली और शमी टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे। ऐसे में कंगारु भारत की कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। इस बात को ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भी मानते हैं।

मेलबर्न (आईएएनएस/एएनआई)। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरु होगा। इस टेस्ट में भारत की तरफ से विराट कोहली और मोहम्मद शमी नहीं खेलेंगे। विराट जहां पेटरनिटी लीव पर भारत वापस आ गए वहीं शमी इंजर्ड होकर पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऐसे में टीम इंडिया थोड़ी कमजोर तो हो गई मगर इस कमजोरी का फायदा मेजबान उठा सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का कहना है कि कोहली, शमी की अनुपस्थिति उनके लिए फायदेमंद हो सकती है।

रहाणे पर दबाव बनाने का है प्लाॅन
लैंगर कहते हैं, 'कोई भी खेल हो, इससे कोई फर्क नहीं पड़ सकता। अगर आपकी टीम के दो बड़े खिलाड़ी गायब हैं तो टीम थोड़ी कमजोर हो जाती है। विराट कोहली सर्वकालिक महान खिलाड़ी हैं। वहीं शमी टीम इंडिया की गेंदबाजी की मुख्य कड़ी थे। वह काफी टैलेंटेड हैं। ऐसे में इन दोनों का न होना हमारे लिए फायदेमंद साबित होगा। हालांकि हमें इसके लिए भी कुछ प्लाॅन बनाना होगा। हमें नए कप्तान अजिंक्य रहाणे पर दबाव बनाना होगा।'

ऑस्ट्रेलियाई टीम में नहीं कोई बदलाव
ऑस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने पुष्टि की है कि मेजबान टीम शनिवार को अपरिवर्तित प्लेइंग इलेवन के साथ बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत के खिलाफ उतरेगी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने गुलाबी गेंद के टेस्ट के तीन दिन कहर ढाया था। पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने दूसरी पारी में मिलकर नौ विकेट निकाले। लैंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट के लिए उसी प्लेइंग इलेवन के साथ जा रहा है, जब तक कि अगले कुछ दिनों में कुछ और नहीं हो जाता।

30 हजार दर्शक देखेंगे मैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पुष्टि की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भीड़ की क्षमता को बढ़ाकर प्रति दिन 30,000 कर दिया गया है। इससे पहले, बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए एमसीजी के अंदर प्रत्येक दिन केवल 25,000 प्रशंसकों की अनुमति थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बढ़ी हुई क्षमता की पुष्टि की है। कोरोना वायरस महामारी के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट के आयोजन पर लैंगर ने खुशी जाहिर की। वह कहते हैं, 'तीस हजार (भीड़) कम नहीं होती। यहां आना काफी खुशी की बात है।'

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari