भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। मैच से पहले खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाया। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उस वक्त काफी इमोशनल हो गए और उनकी आंखों से आंसू निकल आए।

सिडनी (एएनआई)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन की शुरुआत से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज राष्ट्रगान गाते हुए काफी इमोशनल हो गए। क्रिकेट डॉट कॉम ऑस्ट्रेलिया के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने सिराज की एक छोटी सी क्लिप शेयर की जिसमें सिराज को इमोशनल होते देखा जा सकता है। सिराज राष्ट्रगान गाते हुए रोने लगे और फिर खुद ही अपने आंसुओं को पोछते नजर आए।

Even if there's little or no crowd to cheer you on, no better motivation than playing for India. As a legend once said "You don't play for the crowd, you play for the country." 🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/qAwIyiUrSI

— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) January 7, 2021


वार्नर को सिराज ने किया आउट
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। मगर सिराज ने कंगारुओं को पहला झटका दे दिया। भारत ने एक सही शुरुआत की और सिराज ने पारी के चौथे ओवर में डेविड वार्नर (5) को आउट किया। वार्नर एक ड्राइव के लिए गए, मगर गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पहली स्लिप में चेतेश्वर पुजारा के हाथों में चली गई। चार साल में यह पहला मौका है जब वार्नर किसी घरेलू टेस्ट में 10 रन से कम पर आउट हुए हैं।

#AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN

— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021

बारिश ने मैच में डाला खलल
आठवें ओवर में ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट के नुकसान पर 21 रन था तभी बारिश ने खेल बिगाड़ दिया और खेल को रोकना पड़ा और नतीजतन, जल्दी लंच बुलाया गया। फिलहाल दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपनर पवेलियन लौट चुके हैं। वार्नर के सस्ते में आउट होने के बाद डेब्यू कर रहे विल पुकोस्की ने शानदार अर्धशतक लगाया मगर उन्हें भारत की तरफ से डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। भारत के लिए नवदीप सैनी अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं जबकि पुकोस्की ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला टेस्ट खेल रहे हैं।

I just want certain people to remember this picture. He is #SirajMohammed and this is what the national anthem means to him pic.twitter.com/eJi9Xeww8E

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) January 7, 2021

भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (सी), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी।

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:
डेविड वार्नर, विल पुकोवस्की, मारनस लाबुस्चगने, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (सी), कैमरन ग्रीन, मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari