ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चोटिल उमेश यादव की जगह टी नटराजन को शामिल किया गया है। नटराजन ने टी-20 में शानदार गेंदबाजी की है मगर क्रिकेट के सबसे बड़े फाॅर्मेट में नटराजन कैसे सरवाइव करेंगे इस पर वार्नर ने सवाल खड़े किए हैं।

मेलबर्न (पीटीआई)। डेविड वार्नर अपने सनराइजर्स हैदराबाद टीम के साथी थंगारासू नटराजन के टेस्ट कॉल-अप के लिए बहुत खुश हैं, लेकिन उन्हें नटराजन के टेस्ट क्रिकेट में सफल होने पर सवाल उठाए हैं। नटराजन का आईपीएल में काफी शानदार प्रदर्शन रहा था। इसके बाद,वह एक नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय दल में शामिल हुए, लेकिन बाद में उन्हें एकदिवसीय और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने का मौका मिला। यह पूछे जाने पर कि क्या नटराजन टेस्ट मैच में भी उतनी हे बेहतर हो पाएंगे जितने टी 20 में थे, उनके आईपीएल फ्रेंचाइजी कप्तान ने एक दिलचस्प जवाब दिया।

नटराजन का होगा 'टेस्ट'
वार्नर ने कहा, 'अच्छा सवाल है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है। आप लोग उनकी (नटराजन) रणजी ट्रॉफी के आंकड़े जान रहे होंगे और कैसे वह दिन भर गेंदबाजी करते हैं।' वॉर्नर ने शनिवार को एक वर्चुअल न्यूज कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मुझे पता है कि उनके पास ऐसा करने के लिए लाइन और लेंथ है, लेकिन जाहिर है, टेस्ट मैच में बैक टू बैक ओवर। मैं शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हूं।" हालांकि, वार्नर ने कहा कि मोहम्मद सिराज की तरह, जिन्होंने प्रथम श्रेणी के स्तर पर लाल गेंद के क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है, नटराजन भी ऐसा कर पाएंगे।

पिता बनने पर दी बधाई
उन्होंने कहा, "मैं सिराज के बारे में काफी कुछ जानता हूं और वह रणजी ट्रॉफी में कितना अच्छा खेला है। वह ओवरों की राशि के साथ समर्थन कर रहा है। यह देखते हुए कि उसका (सिराज का पदार्पण) कैसा रहा, मुझे उम्मीद है कि नट्टू भी ऐसा कर पाएंगे। वह उस टेस्ट टीम में शामिल है।' वार्नर ने नटराजन के पिता बनने पर भी बधाई दी। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह नट्टू के लिए एक बहुत बड़ा इनाम है। मुझे लगता है कि वह अपने बच्चे के जन्म के बाद नेट बॉलर बनने के बाद गायब हो गए थे और फिर उन्हें वास्तविक टीम में शामिल किया गया। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है और उन्हें बधाई।"

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari