भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला गया बाॅक्सिंग डे टेस्ट टीम इंडिया के नाम रहा। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 8 विकेट से मात दी। पिछले 73 सालों में ऑस्ट्रेलिया में भारत की यह आठवीं टेस्ट जीत है। आइए जानें कब-कब जीता मुकाबला।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट साल 1947 में खेला था। तब से लेकर अब तक 73 साल हो गए, भारत ने वहां कुल 50 टेस्ट मैच खेले जिसमें सिर्फ आठ में जीत मिली। रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट में जो जीत दर्ज की, वह भारत की ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर आठवीं टेस्ट जीत है। हालांकि इसमें आखिरी तीन जीत भारत को पिछले 10 सालों में मिली है। जिसमें 2018 दौरे में कोहली की अगुआई में दो टेस्ट जीत शामिल हैं और एक जीत मौजूदा दौरे पर भारत को मिली।

1977-1978 में जीते दो टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट मैच हराने वाले पहले भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी थे। साल 1978 में भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। तब टीम इंडिया की कमान बिशन सिंह बेदी के हाथों में थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट मेलबर्न में खेला गया। भारत ने यह मैच 222 रन से जीता। यही नहीं कप्तान बिशन सिंह बेदी ने सीरीज का चौथा टेस्ट भी अपने नाम किया था। सिडनी में खेले गए इस मैच में भारत को पारी और दो रन से जीत मिली थी।

1981 में जीता एक टेस्ट
लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर टेस्ट जीत का स्वाद चख चुके हैं। साल 1981 में तीन मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मेलबर्न में खेला गया था जहां भारत 59 रन से विजयी हुआ।

2003 में जीते एक टेस्ट
साल 2003 में सौरव गांगुली की अगुआई में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। वहां भारत ने चार टेस्ट मैच खेले मगर एडीलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को जीत मिली। आखिरी पारी में भारत को जीत के लिए 230 रन बनाने थे। तब राहुल द्रविड़ ने नाबाद 72 रन की पारी खेल भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया और भारत यह मैच चार विकेट से जीत गया था।

2008 में भी जीता एक मुकाबला
2003 के बाद 2008 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और टेस्ट जीता, इस बार टीम की कमान अनिल कुंबले के हाथों में थी। कुंबले ने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया में 72 रन से टेस्ट मैच जीता था। उस वक्त टीम इंडिया चार मैचों की सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया गई थी। सीरीज का तीसरा टेस्ट पर्थ में खेला गया। जहां भारत ने जीत के झंडे गाड़े।

2018 में दो टेस्ट में मिली जीत
साल 2018 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का परिणाम 2-1 से भारत के नाम रहा था। विराट सेना ने पिछले 71 सालों से चले आ रहे टेस्ट सीरीज के जीत के सूखे को खत्म किया था। उस सीरीज में कोहली ने मेलबर्न में भी टेस्ट जीता था, जो भारत द्वारा जीता गया पहला बाॅक्सिंग डे टेस्ट था मगर अब रहाणे भी बाॅक्सिंग डे टेस्ट जीतने वाले भारतीय कप्तान बन गए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari