भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाना है। इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर खेलेंगे या नहीं। इस पर संशय है। वार्नर की फिटनेस पर सवाल है।

मेलबर्न (एएनआई)। डेविड वार्नर को शेष दो टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल किया गया है, लेकिन सलामी बल्लेबाज के खेलने पर संशय है। वार्नर तीसरे टेस्ट के लिए पूरी तरह से फिट हैं या नहीं, इस पर कई सवाल खड़े हो रहे। बता दें भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान वार्नर कमर में खिंचाव से परेशान थे। उसके बाद वह वनडे सीरीज ही नहीं शुरुआती दो टेस्ट से भी बाहर हो गए थे। 34 वर्षीय क्रिकेटर ने कहा कि शनिवार और रविवार को ऑस्ट्रेलिया के प्रशिक्षण सत्रों के बाद उनकी एक स्पष्ट तस्वीर होगी। वार्नर ने जोर देकर कहा कि वह तीसरे टेस्ट मैच के लिए "100 प्रतिशत फिट" होने के लिए सब कुछ करेंगे।

क्या फिट हो पाएंगे वार्नर
वार्नर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 'हम सभी को आज और कल एक प्रशिक्षण सत्र मिला है, इसलिए मैं आपको यह संकेत नहीं दे सकता कि मैं कहाँ पर हूं। मैंने पिछले कुछ दिनों से भाग नहीं लिया है लेकिन आज और कल के बाद शायद यह मुझे एक बेहतर संकेत देगा कि मैं किस स्थिति में हूं।' वार्नर ने कहा कि उनकी चोट के पहले कुछ सप्ताह चुनौतीपूर्ण थे कि वह आराम से बिस्तर पर घूमने में सक्षम नहीं थे। उन्होंने कहा, 'बिस्तर पर घूमना और कार से बाहर निकलना काफी मुश्किल था।'

7 जनवरी से शुरु होगा तीसरा टेस्ट
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को जानकारी दी कि मेजबान चार जनवरी को सिडनी जाने से पहले 2 और 3 जनवरी को मेलबर्न में प्रशिक्षण लेंगे। बॉक्सिंग डे टेस्ट में आठ विकेट से जीत हासिल करने के बाद भारत चार मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ गया। दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से शुरू होगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari