भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवंबर से शुरु हो रही सीरीज के सभी टिकट बिक गए। बता दें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 50 परसेंट सीटों पर टिकट बुकिंग शुरु की थी जो कुछ घंटो में ही बिक गई।

मेलबर्न (एएनआई)। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शुक्रवार को जानकारी दी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी 20 आई और दो वनडे मैचों के टिकट आज सुबह बिक गए। एससीजी में 27 नवंबर को पहले वनडे के लिए सीमित टिकट रखे गए थे जिसमें लगभग 1,900 सार्वजनिक सीटें शेष हैं। एससीजी और मनुका ओवल दोनों मैचों में 50 प्रतिशत सीटों की टिकट ही बेची गई।

टिकटों की बंपर बिक्री
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के फैन मैनेजमेंट के एक्जीक्यूटिव जनरल मैनेजर एंटोनी एवरेर्ड ने कहा, 'टिकटों की बंपर बिक्री देखकर लगता है कि फैंस इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी को लेकर काफी बेताब हैं। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच राइवलरी हमेशा रोचक होती है। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा 27 नवंबर, 29 और 2 दिसंबर को तीन एकदिवसीय मैचों के साथ शुरू होगा। पहला टी 20 आई चार दिसंबर को कैनबरा में और बाकी दो का 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे।

टेस्ट में भी होगी जंग
इसके अलावा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट खेलने के लिए तैयार है, जो टेस्ट चैम्पियनशिप का एक हिस्सा होगा और विजेता को जून 2021 में निर्धारित फाइनल के करीब एक कदम मिल जाएगा।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari